Last Updated:February 26, 2025, 10:32 IST
Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वैचारिक मतभेदों के कारण यह संभव नहीं है. उन्होंने फिर से शादी करने की योजना से भी इंकार किया है.

शशि थरूर ने सभी अफवाहों पर विराम लगाया.
हाइलाइट्स
शशि थरूर ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें खारिज कीं.थरूर ने वैचारिक मतभेदों के कारण बीजेपी में शामिल होना असंभव बताया.थरूर ने फिर से शादी करने की योजना से भी इंकार किया.नई दिल्ली: कांग्रेस और शशि थरूर में तनातनी है. वह कांग्रेस में अपनी भूमिका को लेकर सवाल उठा चुके हैं. राहुल और शशि थरूर की नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है. अब कहा जा रहा है कि राहुल गांधी शशि थरूर को साइडलाइन कर रहे हैं. इस बीच शशि थरूर को लेकर कई अटकलें हैं. क्या वह भाजपा में जाएंगे, क्या वह दूसरी शादी करेंगे? इन खबरों के बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ उनकी एक फोटो ने आग में घी डालने का काम किया. इसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलों को बल मिल गया. मगर इस पर शशि थरूर खुद सामने आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपने भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया है.
तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर ने भाजपा में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. इसके लिए उन्होंने वैचारिक मतभेद का हवाला दिया. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शशि थरूर ने कहा, ‘नहीं, हर पार्टी का अपना विश्वास और इतिहास होता है. अगर आप उनके विश्वास को नहीं अपना सकते तो दूसरी पार्टी में शामिल होना सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यह सही है. लेकिन निर्दलीय होने का विकल्प हमेशा रहता है. आज के समय में पार्टी एक ऐसी गाड़ी है, जिसकी संगठनात्मक ताकत को आगे बढ़ाने के लिए उन मूल्यों को आगे ले जाने की जरूरत होती है.’
भाजपा के खिलाफ क्यों थरूर
शशि थरूर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी ने इसे आगे बढ़ाने की क्षमता दिखाई है जिसे हम कई राज्यों में दोहरा नहीं पाए हैं. केरल में सीपीआईएम ने पिछले दो चुनावों में क्षमता दिखाई है और मुझे इसे इंगित करने में कुछ भी गलत नहीं दिखता. हम (कांग्रेस) हर बूथ पर संगठन की कमी, कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रहे हैं. हम काडर आधारित पार्टी नहीं हैं. हमारे पास कई नेता हैं लेकिन हमारे पास कार्यकर्ताओं की कमी है. लेकिन मैं भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ में बदलने की योजना के खिलाफ हूं. यह हमारे संविधान के खिलाफ है.
क्या दोबारा शादी करेंगे थरूर
वहीं, दोबारा शादी करने की प्लानिंग को लेकर भी शशि थरूर ने जवाब दिया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह बिल्कुल दोबारा शादी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा,’ मैंने जीवन में बहुत अनुभव सहा है. पिछले 10 सालों से मैं सिंगल हूं.’ हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि उनका मां बार-बार उनसे दोबारा शादी करने को कहती हैं. मगर वह अपने मौजूदा जिंदगी से खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कभी दोबारा शादी की जरूरत महसूस नहीं हुई.
क्या था सुनंदा पुष्कर कांड
दरअसल, शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के एक लग्जरी होटल के सुइट में मृत पाई गई थीं. उस दौरान शशि थरूर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गांधी परिवार और पूरी कांग्रेस नेतृत्व के साथ दिल्ली में एक कांग्रेस बैठक में शामिल हो रहे थे. थरूर दंपति होटल में शिफ्ट हुए थे, क्योंकि सांसद के घर का रिनोवेशन चल रहा था. शशि थरूर केस में फंसे थे. मामला कोर्ट पहुंचा था. मगर शशि थरूर आरोप मुक्त हो गए थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 10:25 IST