Last Updated:March 03, 2025, 17:52 IST
Tamil Nadu News: लोकसभा की सीटों को बढ़ाने की चर्चा चल रही है. राज्य में सीटों की संख्या आबादी के हिसाब से बढ़ाई जाएगी. ऐसे में तमिलनाड़ के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऐसी यंग कपल से ऐसी अपील कर डाली है, जि...और पढ़ें

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नवविवाहित जोड़ों से फटाफट बच्चे पैदा करने की अपील की है. (फाइल फोटो/PTI)
नागापट्टिनम (तमिलनाडु). लोकसभा और राज्यसभा की सीटें आबादी के हिसाब से या उसके अनुपात से काफी कम है. इसे बढ़ाने की चर्चा चल रही है. कयासबाजी यह है कि जनसंख्या के हिसाब से राज्यों को सीटें आवंटित की जाएंगी. ऐसे में पॉपुलेशन कंट्रोल पर काम करने वाले और कम आबादी वाले राज्यों को अलग ही तरह का डर सता रहा है. यही वजह है कि हाल में ही गृह मंत्री ने तमिलनाडु में स्पष्ट तौर पर कहा था कि प्रदेश की सीटें कतई कम नहीं होने दी जाएंगी. इन सब कवायदों के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गजब फॉर्मूला ईजाद कर लिया है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शादी के बाद वे फटाफट बच्चे पैदा करें. नागापट्टिनम में एक वैवाहिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि ज्यादा सांसद के लिए आबादी महत्वपूर्ण होने वाली है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को युवाओं को शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अधिक जनसंख्या अधिक सांसदों को पाने का मानदंड प्रतीत होती है. एक शादी समारोह को संबोधित करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि सालों पहले नवविवाहितों को शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा न करने की सलाह दी जाती थी. हालांकि, अब यह सलाह नहीं दी जानी चाहिए और इसकी कोई जरूरत भी नहीं है. सीएम स्टालिन ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसके अनुसार केवल अधिक जनसंख्या ही अधिक सांसदों को सुनिश्चित करेगी, क्योंकि परिसीमन (Delimitation) जनसंख्या के आधार पर होगा. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दिया और सफल रहा और यही आज राज्य की दुर्दशा का कारण है.
केंद्र सरकार पर आरोप
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने वर-वधू से सीधे अपील करते हुए कहा, ‘मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि आप जल्दबाजी में बच्चे पैदा न करें, तुरंत बच्चे पैदा करें. उन्हें सुंदर तमिल नाम दें.’ इसके अलावा, उन्होंने कहा कि परिसीमन का सवाल तमिलनाडु के अधिकारों और उसके हितों की रक्षा से जुड़ा है और इसलिए इस मामले का राजनीतिक मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए. सीएम स्टालिन ने यहां समारोह को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मजबूरी में तीन-भाषा नीति लागू करने की योजना बना रही है और इसी तरह परिसीमन में वह तमिलनाडु के लिए सीटों की संख्या में कटौती करने का प्रयास कर रही है.
Location :
Nagapattinam,Tamil Nadu
First Published :
March 03, 2025, 17:46 IST