Last Updated:August 08, 2025, 16:26 IST
ओडिशा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल एक शादीशुदा मर्द अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ रहना चाहता था. इसके लिए उसने ऐसा कांड किया है जिससे इलाके में सनसनी मच गई है. पढ़िए पूरी खबर.

ओडिशा: कहते हैं मर्द तो मर्द होता है, कहीं ना कहीं फिसल ही जाता है. हालांकि शादीशुदा मर्द संभल कर चलता है. लेकिन ओडिशा का एक शख्स शादीशुदा होने के बाद भी दिल में गर्लफ्रेंड की चाह रख हुए था. वह भी एक नहीं दो-दो… अब इसी चाह ने उसे जेल की दहलीज तक पहुंचा दिया. दिल दहला देने वाला मामला ओडिशा के गंजाम इलाके का है. दरअसल एक आत्महत्या जैसा दिखने वाला मामला सुनियोजित हत्या निकला. पुलिस ने इस हत्याकांड का अब पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही मामले में एक व्यक्ति और उसकी दो गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. घटना बीते सोमवार की है जहां एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई थी.
गंजाम जिले में एक आत्महत्या जैसा दिखने वाला मामला पुलिस जांच में हत्या में बदल गया. बेलागुंठा पुलिस ने इस सनसनीखेज केस में एक शख्स और उसकी दो प्रेमिकाओं को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शादीशुदा शख्स अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था और इसी ख्वाहिश ने उसे हत्या तक पहुंचा दिया.
कैसे खुला हत्या का राज?
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष नायक (30), अनीता नायक (26) और श्रुति परीडा (21) के रूप में हुई है. संतोष एक दिहाड़ी मजदूर है. उसकी करीब 12 साल पहले पूजा नायक (28) से शादी हुई थी. उनके चार बच्चे हैं. सोमवार को संतोष ने पूजा की मां शांति नायक को फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन जब शांति मौके पर पहुंचीं तो उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. बाहर से ही उन्होंने अपनी बेटी को कपड़े में लिपटा पड़ा देखा और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
ससुराल में लगातार प्रताड़ना का आरोप
शांति नायक ने आरोप लगाया कि संतोष के दो महिलाओं से अवैध संबंध थे और इस वजह से वह और उसकी प्रेमिकाएं पूजा को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. शिकायत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि तीनों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की और फिर इसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की.
बेलागुंठा थाने की प्रभारी रेबाती साबर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में मिले सबूतों से यह साफ हो गया कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. इसके बाद संतोष और उसकी दोनों प्रेमिकाओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिश्तों में जाल…
पुलिस के मुताबिक संतोष के अनीता और श्रुति के साथ लंबे समय से संबंध थे. गांव वालों ने कई बार पंचायत में मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उल्टा, पूजा के प्रति तीनों का रवैया और कठोर हो गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर कसाव और शरीर पर चोट के निशान मिले जो आत्महत्या के दावे के उटल थे. जांच में यह भी पता चला कि घटना के दिन पति-पत्नी के बीच जोरदार बहस हुई थी. इसके बाद तीनों ने मिलकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या का नाटक रचा.
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनी. फोन रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य केस को मजबूत करेंगे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कठोर सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. वहीं, गांव में घटना को लेकर आक्रोश है और लोग दोषियों को फांसी तक की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
First Published :
August 08, 2025, 16:24 IST