Last Updated:February 18, 2025, 19:54 IST
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे के बीच तनाव की खबरों को शिंदे ने खारिज किया. उन्होंने महा विकास अघाड़ी और इंडी गठबंधन पर कटाक्ष किया.

एकनाथ शिंदे का सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ 'शीत युद्ध' से इनकार. (Image:News18)
हाइलाइट्स
शिंदे ने फडणवीस संग तनाव की खबरें खारिज कीं.महा विकास अघाड़ी और इंडी गठबंधन पर शिंदे का कटाक्ष.शिंदे बोले कि हम ठंडा ठंडा कूल कूल हैं.मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच तनाव की खबरों के बीच, शिंदे ने यह साफ कर दिया है कि उनके बीच कोई शीत युद्ध नहीं चल रहा है. महायुति गठबंधन के भीतर झगड़े के दावों को खारिज करते हुए, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी और इंडी गठबंधन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कोई शीत युद्ध नहीं है क्योंकि वे विपक्ष का हिस्सा नहीं हैं. पत्रकारों से बात करते हुए, शिंदे ने कहा कि ‘कोई शीत युद्ध नहीं है क्योंकि यह महा विकास अघाड़ी या इंडी गठबंधन नहीं है. हमारा युद्ध उन लोगों के साथ है जो महाराष्ट्र के विकास का विरोध कर रहे हैं.’
शिंदे ने कहा कि वे सभी एक साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि ‘हम ठंडा ठंडा कूल कूल…हैं.’ पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद दोनों नेताओं के बीच झगड़े की खबरें सामने आईं. हाल ही में सीएम फडणवीस के अधीन राज्य के गृह विभाग ने 20 से अधिक शिवसेना के गैर मंत्री विधायकों की सुरक्षा को वाई+ श्रेणी से घटाकर सिर्फ एक कांस्टेबल कर दिया है. गृह विभाग ने कुछ अन्य शिवसेना नेताओं को दी गई सुरक्षा भी वापस ले ली है. ऐसा माना जा रहा है कि यह राज्य में दो टॉप नेताओं के बीच बढ़ते तनाव को दिखाता है.
दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण: बीजेपी के लिए 27 वर्ष बाद आई ‘खुशी’, पर शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार
बहरहाल इसके साथ ही कुछ भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेताओं को दी गई सुरक्षा भी वापस ले ली गई, जो एक तरह से संतुलन बनाने का काम था. हालांकि, शिवसेना नेताओं की संख्या जिनकी सुरक्षा में कटौती की गई है या वापस ले ली गई है, अन्य की तुलना में अधिक है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 18, 2025, 19:54 IST