Last Updated:February 26, 2025, 06:45 IST
Mandi Shivratri Mahostav 2025: मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पुलिस चिट्टेरियों पर विशेष नजर रखेगी. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और 275 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है...और पढ़ें

मंडी जनपद के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं.
हाइलाइट्स
मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव में 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.महोत्सव के दौरान 275 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.चिट्टेरियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने विशेष सेल बनाई है.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज बुधवार को होगा. इस बार जिला पुलिस चिट्टेरियों पर विशेष नजर रखेगी. मंडी जिला पुलिस ने इसके लिए एक सेल का गठन किया है. पुलिस के लोग बिना वर्दी के पूरे महोत्सव में घूमकर चिट्टेरियों और नशे का काला कारोबार करने वालों पर नजर रखेंगे. यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने महोत्सव के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
साक्षी वर्मा ने बताया कि पूरे महोत्सव को 6 सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर पर एक राजपत्रित अधिकारी तैनात किया गया है. पूरे महोत्सव में 800 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. चिट्टे के खिलाफ मंडी जिला पुलिस ने जो अभियान चलाया है, उसके तहत एक सेल गठित किया गया है. पड्डल मैदान में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां लोग जाकर हर प्रकार की शिकायत या सूचना दे सकते हैं.
साक्षी वर्मा ने बताया कि महोत्सव में सबसे ज्यादा भीड़ पड्डल मैदान में होती है और वहां कुछ ऐसे तत्व भी घूमते हैं जो असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. ऐसे लोग चोरी या फिर नशे में धुत्त होकर कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिससे दूसरों को असुरक्षा महसूस होती है. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एंटी गुंडा सेल गठित किया है. एंटी गुंडा सेल की टीम भी बिना वर्दी के पूरे महोत्सव में घूमेगी और ऐसे लोगों पर नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि शहर भर में पुलिस के 275 सीसीटीवी कैमरे पहले से स्थापित हैं जबकि महोत्सव के दौरान 55 अस्थायी कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.
साक्षी वर्मा ने बताया कि महोत्सव के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किया गया है. कुछ स्थानों पर वन-वे ट्रैफिक लागू किया गया है. शहर में प्रवेश और निकासी के लिए नए और पुराने पुल से एकतरफा यातायात ही रहेगा. शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. टारना माता मंदिर से आने वाले वाहनों को सुकोड़ी चौक से होकर आना पड़ेगा. जोनल हॉस्पिटल से आने वाली बसों के लिए सुकोड़ी पुल के पास नगर निगम की पार्किंग में अस्थायी बस स्टॉप बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस लाइन के पास भी अस्थायी बस स्टॉप की सुविधा रहेगी.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा.
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस का पहरा रहेगा. वहां पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहरवासियों और आने वाले सभी लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है.
देव कमरुनाग मंडी पहुंचे
मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं. मंगलवार दोपहर बाद डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने राज माधव राय मंदिर के बाहर विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद देव कमरूनाग का स्वागत किया. इसके बाद देव कमरूनाग की छड़ी को राजमहल ले जाया गया जहां राज परिवार के मुखिया ने देवता रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया. इसके बाद देव कमरूनाग की छड़ी को टारना माता मंदिर ले जाया गया. अब देव कमरूनाग 8 दिनों तक टारना माता मंदिर में ही विराजमान रहेंगे और हजारों की संख्या में उनके भक्त यहां आकर दर्शन करके आशीवार्द प्राप्त करेंगे.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 26, 2025, 06:40 IST