'शीशमहल' नहीं अब यहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता... मंत्रियों को भी मिलेगा बंगला?

1 month ago

Last Updated:February 27, 2025, 17:08 IST

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों को अब आशियाना मिलने जा रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की भागमदौड़ अब खत्म होने वाली है. पीडब्ल्यूडी विभाग की मानें तो नए सीएम के लिए तीन...और पढ़ें

'शीशमहल' नहीं अब यहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता... मंत्रियों को भी मिलेगा बंगला?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के लिए तीन बंगला खोजा गया है.

हाइलाइट्स

रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर जेड कैटेगरी सुरक्षा मिली.पीडब्ल्यूडी ने सीएम के लिए तीन-चार बंगले शॉर्टलिस्ट किए.मंत्रियों को भी जल्द ही सरकारी आवास आवंटित होंगे.

Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्री कहां रहेंगे, इसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की भागमदौड़ अब खत्म होने वाली है. दिल्ली लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी विभाग की मानें तो नए सीएम के लिए तीन-चार बंगले को शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं. इन्हीं तीन-चार में से किसी एक बंगले में नई सीएम रेखा गुप्ता रहेंगी. हलांकि, सीएम की तरफ से अभी तक किसी भी बंगले पर सहमति नहीं आई है. रेखा गुप्ता को दिल्ली की सीएम बनते ही जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिल चुकी है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी यही सुरक्षा दी गई थी. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मानें तो बहुत जल्द ही नए सीएम और मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित कर दिया जाएगा.

बीते कई दिनों से ये चर्चा हो रही है कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने तीन आवासों का विकल्प दिया है. इसमें से दो आवास दीन दयाल उपाध्याय यानी डीडीयू मार्ग पर है तो एक एक सिविल लाइन पर स्थित है. सिविल लाइन वाला बंगला एलजी के निवास स्थान यानी राज भवन के पास है. वहीं, डीडीयू मार्ग पर जो बंगला है, वह भाजपा ऑफिस के बगल में है. सूत्रों की मानें तो सिविल लाइंस वाला बंगला में ही शायद दिल्ली की नई सीएम रहें. क्योंकि, विधानसभा के साथ-साथ एलजी का निवास स्थान इस बंगले से काफी नजदीक है.

कहां रहेंगी दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी जिस 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले पर रहते थे, वह भी एलजी ऑफिस और विधानसभा से काफी नजदीक था. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास यानी 6 फ्लैग स्टाफ रोड को ‘शीशमहल’ बोलकर जमकर प्रचार किया था. जिसका नतीजा हुआ कि अऱविंद केजरीवाल को सत्ता से बेदखल होना पड़ा. अऱविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को भी 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला ही आवंटित किया गया था. लेकिन, बाद में उनको यह बंगला खाली करना पड़ा.

मंत्रियों के लिए खोजे जा रहे हैं यहां बंगला?
दिल्ली में इस समय विधानसभा का सत्र चल रहा है. 28 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा का सत्र चलेगा. विधानसभा के मौजूदा सत्र में सीएम रेखा गुप्ता हों या सभी मंत्री अपने घर से ही आ रहे हैं. रेखा गुप्ता भी अपने आवास शालीमार बाग से ही विधानसभा पहुंच रही हैं. लेकिन, विधानसभा के सत्र खत्म होते ही रेखा गुप्ता नए घर में जा सकती हैं. हालांकि, दिल्ली के नए मंत्रियों को सरकारी बंगला नहीं मिलता है. लेकिन, डिप्टी सीएम होने के नाते पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को मथुरा रोड स्थित बंगला आवंटित किया गया था.

रेखा गुप्ता भी मुख्यमंत्री बनने के बाद स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह शीशमहल में नहीं रहेंगी. ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने रेखा गुप्ता को सरकारी आवास के लिए तीन विकल्प दिए हैं. इसमें सिविल लाइन स्थित बंगला, डीडीयू मार्ग पर दो बंगला और मथुरा रोड स्थित आतिशी वाला बंगला भी शामिल है. दूसरी तरफ दिल्ली के मंत्रियों को कोई स्थाई सरकारी आवास नहीं है. लेकिन, पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के तमाम मंत्री राज निवास रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के सरकारी बंगले में ही रह रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली के नए मंत्रियों को भी बहुत जल्द ही राज निवास रोड स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के बने सरकारी बंगले में रहने लगें.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 27, 2025, 17:08 IST

homedelhi-ncr

'शीशमहल' नहीं अब यहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता... मंत्रियों को भी मिलेगा बंगला?

Read Full Article at Source