Last Updated:February 18, 2025, 16:22 IST
Kankarbagh Shootout News: पटना के कंकड़बाग इलाके में शूटआउट चल रहा है. वहां चार बदमाश आकर छिप गए हैं. लेकिन एक लेडी अफसर अचानक चर्चा के केंद्र में आ गई हैं.

पटना के कंकड़बाग शूटआउट के दौरान सब इंस्पेक्टर निशा.
हाइलाइट्स
पटना के कंकड़बाग इलाके में बदमाशों के खिलाफ चल रहा एनकाउंटर.चार थानों की पुलिस फोर्स और कमांडो कर रहे बदमाशों की तलाश.पूरे इलाके को घेरकर एक-एक घर की ली जा रही है तलाशी.पटना के कंकड़बाग शूटआउट ने बिहार में सनसनी मचा दी है. बताया जा रहा कि चार बदमाश फायरिंग करते हुए जाकर एक घर में छिप गए, पुलिस जब उन्हें ढूंढते हुए पहुंची तो बदमाशों ने चार-पांच राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. अंदर इस पूरे शूटआउट को जहां पटना के एसएसपी अवकाश कुमार लीड कर रहे थे, जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है. तो बाहर एक लेडी अफसर लीड कर रही थी. हाथों में पिस्टल लिए वह न सिर्फ बदमाशों पर नजर रखे हुए थी, बल्कि भीड़ को वहां से हटाने की कोशिश करती दिखीं.
जांबाज लेडी अफसर का नाम निशा है, जो कंकड़बाग थाने की सब इंस्पेक्टर हैं. वह लोगों को समझाती नजर आईं, उधर मत जाओ. वहां कभी भी फायरिंग हो सकती है. दूसरी ओर उनकी नजर उस मकान पर भी थी, जहां से चंद देर पहले फायरिंग हुई थी. एक एक शख्स पर वो नजर रखे हुए थीं. इसी लेडी अफसर के पास बाहर की सुरक्षा की कमान थी. इस लेडी अफसर के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इनसे आप समझ सकते हैं कि कैसे इस मुश्किल काम हो अंजाम दे रही थीं.
एक-एक मकान की तलाशी
बदमाशों को पकड़ने के लिए चार थानों की पुलिस लगाई गई है. एसटीएफ, एसटीएफ की स्वाट टीम भी कार्रवाई कर रही है. तमाम सीनियर ऑफिसर मौजूद हैं. पूरे इलाके को पुलिस ने कवर किया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस चारों ओर घेरे हुए है. मार्केट को चारों ओर से बंद करा दिया गया है. कहा जा रहा कि बदमाश एक जगह फायरिंग करते हुए आए और एक घर में जाकर छिप गए. इसलिए एक-एक घर की तलाशी ली जा रही है.
निशाने पर एक मकान
पुलिसकर्मियों के निशाने पर एक मकान है, जहां उनके छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने इन्हें सरेंडर करवाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ देर बाद कमांडो टीम एक घर में छानबीन कर बाहर निकली. फिलहाल वहां कार्रवाई चल रही है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 18, 2025, 16:22 IST