सगाई के बाद शादी से पलटे घरवाले, लड़की ने बनाया ऐसा धांसू प्लान, चौंक गए सब

8 hours ago
पार्वती बीकानेर के खाजूवाला की रहने वाली है.पार्वती बीकानेर के खाजूवाला की रहने वाली है.

चूरू. बीकानेर जिले के खाजूवाला की बीए पास लड़की 7वीं तक पढ़े लिखे लड़के पर इस कदर फिदा हो गई कि उसने उससे लव मैरिज कर ली. लड़की के इस कदम से उसके घर वाले भड़क उठे और उन्होंने दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी दे डाली. दोनों की पहले परिजनों की सहमति से सगाई हो गई थी. लेकिन लड़की के परिजन बाद में पलट गए. लड़की का कहना है कि वह सगाई की बात चलने के बाद से ही लड़के को अपना पति मान चुकी थी. लिहाजा उसने उससे शादी कर ली.

यह प्रेम कहानी पश्चिमी राजस्थान में एक दूसरे से सटे चूरू और बीकानेर जिले से जुड़ी है. बीकानेर के खाजूवाला की 22 साल की पार्वती ने बताया कि उसने बीए तक पढ़ाई की है. करीब 5 साल पहले उसके घर वालों ने चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव बाघसर आथुना के लाभूराम (23) से उसके रिश्ते की बात चलाई थी. लाभूराम सातवीं तक पढ़ा लिखा है. वह अभी खेती का काम करता है.

लाभुराम को अपना सबकुछ मान लिया था
बकौल पार्वती जब रिश्ते की बात चली थी तब से ही वह लाभुराम को चाहने लग गई थी. दोनों की खूब बातें होती थी. उसने उसे अपना सबकुछ मान लिया था. छह महीने पहले लाभूराम के साथ उसकी सगाई भी हो गई थी. लेकिन बाद में घर वाले इस शादी से टालमटोल करने लगे. वे उसकी लाभूराम से शादी नहीं करना चाह रहे थे. उसने ने जब घर वालों से पूछा तो उन्होंने कहा की खेती की वजह से देरी हो रही है.

घरवाले शादी के लिए जानबूझकर टालमटोल कर रहे थे
पार्वती ने बताया कि वह समझ गई थी कि घरवाले जानबूझकर टालमटोल कर रहे हैं. इसलिए वह 9 दिसंबर की रात को जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब चुपचाप घर से निकल गई. बाद में लाभूराम के साथ जयपुर चली गई. वहां 10 दिसंबर को दोनों ने लव मैरिज कर ली. इसके बाद दोनों मुंबई चले गए. वहां लाभूराम की बहन के घर पर रुके.

घरवालों ने गोली से उड़ा देने की धमकी दी है
इस बीच उसके परिजनों को इस शादी का पता चल गया. उन्होंने दोनों को देखते ही गोली से उड़ा देने की धमकी दी है. इससे यह प्रेमी जोड़ा हिल उठा. जान बचाने की गुहार लेकर दोनों चूरू पुलिस अधीक्षक दफ्तर पहुंचे और अपनी पूरी दास्तां बताई. दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पार्वती का कहना है लाभुराम के अलावा किसी और से शादी करने का सवाल ही नहीं उठता.

Tags: Court Marriage, Love affair, Love marriage, Love Story, Marriage news, Wedding story

FIRST PUBLISHED :

December 22, 2024, 08:22 IST

Read Full Article at Source