सड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख...

3 days ago

Last Updated:March 27, 2025, 16:17 IST

Government Ban on Namaz: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यूपी में सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज पर पाबंदी को मुस्लिम अधिकारों का हनन बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की किट घोषणा पर भी निशाना साधा और सुरक्षा व सम्...और पढ़ें

सड़क और छतों पर नमाज बैन भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख...

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

इमरान मसूद ने नमाज बैन को मुस्लिम अधिकारों का हनन बताया.मसूद ने मोदी की किट घोषणा पर भी निशाना साधा.मसूद ने धार्मिक स्वतंत्रता की मांग की.

Government Ban on Namaz: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन है, बल्कि इसे उनके अधिकारों पर बुलडोजर चलाना भी समझा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल सहित पूरे यूपी में सड़क और छतों पर नमाज को बैन कर दिया है.

मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुस्लिम समुदाय को 500-600 रुपये की किट देने की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षा और सम्मान की आवश्यकता है. मसूद ने कहा, “एक तरफ मोदी मुसलमानों को सौगात दे रहे हैं, दूसरी तरफ उनके अधिकारी और समर्थक नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.”

पढ़ें- अलीगढ़-लखनऊ नहीं, UP के इस जिले में है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी, देखें पूरा आंकड़ा

मस्जिद की छत पर नमाज बैन मूर्खतापूर्ण- इमरान मसूद
मसूद ने मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर पाबंदी को मूर्खतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज घर पर नहीं होती, अगर मस्जिद की छत पर भी नमाज नहीं अदा की जाएगी तो कहां की जाएगी? भीड़ के चलते लोग कहां नमाज अदा करेंगे? उन्होंने इस फैसले को धार्मिक स्वतंत्रता और नमाज के अधिकार के खिलाफ बताया.

दिल्ली में मीट बैन पर भी बरसे मसूद
दिल्ली में मीट बैन के मुद्दे पर भी मसूद ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे को नफरत फैलाने के मकसद से उठाना देश की आपसी सौहार्द्रता के खिलाफ है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह एक संत हैं और संत का व्यवहार भी संत जैसा होना चाहिए. हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 27, 2025, 16:17 IST

homenation

सड़क और छतों पर नमाज बैन भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख...

Read Full Article at Source