Last Updated:April 01, 2025, 11:44 IST
HAL Stock Price : सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयरों में पिछले एक महीने में ही 1,400 रुपये से ज्यादा का उछाल आ चुका है. इस कंपनी को रक्षा मंत्रालय की ओर से हाल में ही करीब 63 हजार ...और पढ़ें

रक्षा मंत्रालय ने एचएएल को 63 हजार करोड़ का ठेका दिया है.
हाइलाइट्स
HAL को 63 हजार करोड़ का ठेका मिला.HAL के शेयरों में 4 दिन से उछाल.शेयर की कीमत 4,433 रुपये तक पहुंची.नई दिल्ली. शेयर बाजार लगातार दबाव के बाद अब थोड़ा सुधार की राह पर लौटा है. इस बीच एक सरकारी कंपनी के शेयर लगातार बढ़त बना रहा है, क्योंकि उसे सरकार ने करीब 63 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिया है. निवेशकों की निगाह भी इस कंपनी पर टिकी हुई है और यही कारण है कि मंगलवार 1 अप्रैल को भी कंपनी के स्टॉक में शुरुआती कारोबार के दौरान ही 6 फीसदी का उछाल दिखा है.
हम बात कर रहे हैं सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की, जिसके शेयरों में पिछले 4 कारोबारी सत्र से लगातार उछाल दिख रहा है. आज मंगलवार सुबह भी शुरुआती कारोबार में कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी चढ़ गए. इसकी सबसे बड़ी वजह रक्षा मंत्रालय की ओर से कंपनी को मिला 62,700 करोड़ रुपये का ठेका है. सुबह कंपनी के स्टॉक में 257 रुपये का उछाल आया और बीएसई पर इसके शेयरों का भाव 4,433 रुपये तक पहुंच गया.
कंपनी को क्या ऑर्डर मिला
रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कंपनी को 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड बनाने का ऑर्डर दिया था. इसके तहत भारतीय एयरफोर्स पहली खेप 66 हेलीकॉप्टर की दी जाएगी और दूसरी खेप में 90 हेलीकॉप्टर दिए जाएंगे. रक्षा मंत्रालय ने मेट्रिया मैनेजमेंट के साथ एक और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत एक फ्लाइट रिफ्यूलिंग विमान को वेट लीज पर लिया जाएगा. यह विमान भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के पायलटों को एयर टू एयर रिफ्यूलिंग प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
एनालिस्ट ने कहा- खरीद लो शेयर
विदेशी रिसर्च हाउस यूबीएस ने इस स्टॉक पर ‘खरीदें’ की रेटिंग बनाए रखी है और लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 5,440 रुपये कर दिया है. रिसर्च हाउस के अनुसार, 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर एक सकारात्मक आश्चर्य है और एलसीए मार्क1ए तेजस की डिलीवरी अगले 3 वर्षों में कमाई को बढ़ावा देगी. इससे कंपनी को तेजी से मुनाफा होगा और शेयरों की कीमत में भी उछाल आने की संभावना रहेगी.
हर शेयर पर 1000 रुपये का फायदा
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 26 मार्च की अपनी रिपोर्ट में कंपनी की रेटिंग को ‘ऐड’ से ‘खरीदें’ में अपग्रेड किया है और स्टॉक प्राइस को 4,065 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है. शेयर ने 09 जुलाई, 2024 को 5,675.00 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर और 03 मार्च, 2025 को 3,045.95 रुपये का 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर छुआ था. सिर्फ 1 महीने के भीतर ही 4,433 रुपये की कीमत पहुंच गई. इसका बाजार पूंजीकरण 2,96,471.30 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 01, 2025, 11:44 IST