Last Updated:August 28, 2025, 16:11 IST
Doctor Negligence Case: तिरुवनंतपुरम में सर्जरी के बाद महिला की छाती में गाइड वायर छूट गया. अब वह खून की नसों से चिपक चुका है और निकालना संभव नहीं है.

तिरुवनंतपुरम के जनरल हॉस्पिटल से एक ऐसी कहानी निकली है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया. यहां एक सर्जरी के बाद मरीज की छाती के अंदर गाइड वायर यानी पतली धातु की तार छूट गई. ये वही तार है, जो सेंट्रल लाइन डालने के दौरान दवाइयां देने के लिए इस्तेमाल की जाती है. लेकिन गलती से उसे शरीर से निकाला ही नहीं गया.
ये मामला तब सुर्खियों में आया जब एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई. इसमें डॉक्टर खुद ये गलती मानते हुए सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने मरीज के परिजन से कहा– ‘जो हुआ, वो सच में गलती थी.‘ डॉक्टर ने ये भी सफाई दी कि गाइड वायर डालने वाले लोग ही इसके जिम्मेदार हैं.
मरीज और परिजन क्या कह रहे?
अब मरीज यानी कट्टक्कड़ा की रहने वाली सुमैया मलयिनकीझू का कहना है कि डॉक्टर को सब कुछ पहले से पता था, लेकिन उन्होंने परिवार को अंधेरे में रखा. सुमैया ने 22 मार्च 2023 को थायरॉइड की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद जब नसें ढूंढना मुश्किल हुआ, तो डॉक्टरों ने सेंट्रल लाइन डाली और उसी दौरान ये तार उसके अंदर छूट गई.
क्या है पूरा मामला?
सर्जरी के कुछ वक्त बाद सुमैया की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे श्री चित्रा इंस्टीट्यूट ले जाया गया. वहां एक्स-रे से खुलासा हुआ कि उसकी छाती में जो फंसा हुआ है, वह वही गाइड वायर है. मामला और गंभीर इसलिए हो गया क्योंकि अब ये तार खून की नसों से चिपक चुकी है और डॉक्टरों का कहना है कि इसे ऑपरेशन से निकालना लगभग नामुमकिन है. यानी अब सुमैया को इस गलती के साथ ही जीना पड़ेगा.
सुमैया का कहना है कि इस लापरवाही ने उसे भारी शारीरिक और मानसिक तकलीफ दी है. उसने स्वास्थ्य विभाग से मदद मांगी है और विपक्ष के नेता से भी मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले पर बवाल बढ़ने के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है और जांच शुरू कर दी है.
पहले भी आए हैं ऐसे मामले
वैसे ये पहला मामला नहीं है. साल 2017 में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. वहां ऑपरेशन के बाद एक महिला के पेट में कैंची छूट गई थी. कई साल तक उसे पेट दर्द होता रहा, लेकिन असली वजह तब सामने आई जब एक्स-रे में पेट के अंदर से कैंची निकली. बाद में फिर से ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाला गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Thiruvananthapuram,Kerala
First Published :
August 28, 2025, 16:11 IST