सांस लेना मुहाल, सबका बुरा हाल... AQI 500 पार, दिल्ली में डेंजर लेवल पर पलूशन

2 weeks ago

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. घना कोहरे और धुंध से दिल्ली की हालत खराब हो गई है. वायु प्रदूषण से दिल्लीवालों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसा लग रहा है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन चुका है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक प्रदूषण ही प्रदूषण है. वायु गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है. मंगलवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चपेट में आ गई. हवा की गुणवत्ता का स्तर 500 तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. इसको देखते हुए एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकांश जगहों पर हवा की गुणवत्ता का सूचकांक ‘गंभीर से भी आगे’ श्रेणी में रहा और 500 के आंकड़े को छू गया. दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण को देखकर सुप्रीम कोर्ट का भी माथा ठनक गया और उसने सरकार को जमकर फटकार लगाई. अगले आदेश तक दिल्ली में ग्रैप-4 लागू रहेगा. तो चलिए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और एक्यूआई का क्या लेटेस्ट अपडेट है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source