Agency:Local18
Last Updated:February 19, 2025, 13:06 IST
Bengaluru crime news: अपनी सास से छुटकारा पाने के लिए बहु ने डॉक्टर से पूछा, 'कोई ऐसी दवाई होती है क्या जिसे खाने से मौत हो जाए'. डॉक्टर ने इस मैसेज को सीरियस लेते हुए पुलिस को खबर दे दी.

बहू ने सास को मारने के लिए मैसेज से दवाई पूछी.
बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी सास से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से जहरीली दवा मांग ली. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. महिला द्वारा भेजे गए मैसेज को देखकर डॉक्टर को भी यकीन नहीं हुआ कि कोई इस हद तक जा सकता है.
डॉक्टर को मिला चौंकाने वाला मैसेज
बेंगलुरु के जाने-माने डॉक्टर सुनील कुमार को एक अज्ञात महिला ने व्हाट्सएप पर संदेश भेजा. उस मैसेज में महिला ने लिखा, “मेरी सास को मारने के लिए कोई जहरीली दवा दे दो.” यह मैसेज पढ़कर डॉक्टर दंग रह गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. डॉक्टर ने इस मामले को मजाक समझने की बजाय गंभीरता से लिया और संजय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
सोशल मीडिया से लिया डॉक्टर का नंबर
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने डॉक्टर का नंबर इंस्टाग्राम के जरिए प्राप्त किया था. उसने पहले डॉक्टर से दवाई के बारे में सामान्य बातें कीं और फिर अचानक पूछा, “ऐसी कौन-सी गोली है जिसे खाने से इंसान मर सकता है?” महिला के इस सवाल ने डॉक्टर को और भी अधिक परेशान कर दिया.
मैसेज डिलीट कर महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की
महिला ने जब देखा कि डॉक्टर इस मैसेज को गंभीरता से ले रहे हैं, तो उसने तुरंत अपना भेजा हुआ मैसेज डिलीट कर दिया और डॉक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि डॉक्टर ने स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस अब उस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है.
पुलिस कर रही है जांच
प्राथमिक जांच में पुलिस को शक है कि यह मामला घरेलू कलह से जुड़ा हुआ हो सकता है. कई बार सास-बहू के बीच तनाव बढ़ जाता है, लेकिन इस तरह की खतरनाक सोच चिंता का विषय है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला कौन है और उसने ऐसा मैसेज क्यों भेजा.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 19, 2025, 13:06 IST