'साहब मैंने 15 लाशें लोड कीं...खाना नहीं खाया गया', कुली ने सुनाई खौफनाक कहानी

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 19:59 IST

NDLS Stampede News: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटनास्‍थल पर मौजूद एक कुली ने खौफनाक कहानी सुनाई है.

'साहब मैंने 15 लाशें लोड कीं...खाना नहीं खाया गया', कुली ने सुनाई खौफनाक कहानी

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. मृतक के शोक संतप्‍त परिजन.

हाइलाइट्स

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मच गई थीभगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य घायल हो गएमौके पर मौजूद एक कुली ने घटनास्‍थल की खौफनाक दास्‍तान सुनाई

नई दिल्‍ली. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ-2025 में शामिल होने और पवित्र संगम में डुबकी लगाने का सौभाग्‍य हासिल करने की चाहत में देश-विदेश से करोड़ों तादाद में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 50 करोड़ से ज्‍यादा लोग संगम में स्‍नान कर चुके हैं. महाकुंभ मेला में शामिल होने की चाहत में प्रयागराज जाने के लिए शनिवार को देश की राष्‍ट्रीय राजधानी के नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर बड़ी तादाद में लोग जुट गए. रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन के अनाउंसमेंट को लेकर भ्रम की स्थिति होने पर वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य लोग घायल हो गए. भगदड़ के वक्‍त मौके पर मौजूद एक कुली ने रोंगटे खड़े करने वाली खौफनाक दास्‍तान सुनाई. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने खुद 15 शवों को लोड कर वहां से हटाया था. हालात की भयावहता को बताते हुए उन्‍होंने कहा कि वहां का मंजर ऐसा था कि उनसे रात में खाना तक नहीं खाया जा सका.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 19:59 IST

homenation

'साहब मैंने 15 लाशें लोड कीं...खाना नहीं खाया गया', कुली ने सुनाई खौफनाक कहानी

Read Full Article at Source