सीबीएसई रिजल्ट के बाद परसेंटेज और CGPA कैसे निकालें? समझिए पूरा प्रोसेस

19 hours ago

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है. सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम और सीजीपीए आधारित रिजल्ट जारी करता है. स्टूडेंट्स फॉर्म्यूले का इस्तेमाल करके सीबीएसई सीजीपीए और अपने परसेंटेज कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके लिए नीचे पॉइंटर जरूर पढ़ें. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर ही चेक करें.

पहले माना जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाक के बीच बन रही युद्ध की स्थिति के बीच सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी करने में देरी हो सकती है. लेकिन इस पर भी सीबीएसई ने आधिकारिक रूप से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था. पिछले साल यानी 2024 में सीबीएसई रिजल्ट 13 मई को और 2023 में 12 मई को घोषित किए गए थे. इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक उम्मीद जता रहे हैं कि सरकारी रिजल्ट कल या परसों में जारी किया जा सकता है.

Entrance Exams after 12th LIVE: 12वीं के बाद कौन सी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं?

Entrance Exams after 12th LIVE: सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन यानी कॉलेज में एडमिशन के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं देते हैं. उनमें से जानिए नेशनल स्तर पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम्स के नाम-

जेईई मेन
नीट यूजी
सीयूईटी यूजी
क्लैट यूजी
एनडीए
निफ्ट
एनएटीए
एसएससी सीएचएसएल
आईसीएआर एआईईईए
एफटीआईआई जेट

CBSE Re-evaluation Fees LIVE: सीबीएसई में पुन्मूल्यांकन के लिए कितनी फीस देनी होती है?

सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन नियम 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद ही इस साल के नियम पता चल पाएंगे. 2024 तक की फीस का हिसाब-किताब नीचे देख सकते हैं-

अंक सत्यापन: 500 रुपये प्रति विषय (परिणाम जारी होने के 4-5 दिन बाद आवेदन).

उत्तर पुस्तिका फोटोकॉपी: 700 रुपये प्रति विषय.

पुनर्मूल्यांकन: 100 रुपये प्रति प्रश्न.

CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं सीजीपीए का इस्तेमाल किस काम में होता है?

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं में आधिकारिक तौर पर CGPA का इस्तेमाल नहीं होता है, जैसा कि 10वीं में होता है. इसके बजाय, कुल प्रतिशत पर ज्यादा जोर दिया जाता है. कॉलेज प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाएं (जैसे JEE, NEET) प्रतिशत के आधार पर होती हैं.

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी खास बातें

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले जानिए उससे जुड़ी तीन खास बातें-

सर्वश्रेष्ठ 5 विषय: अगर आपने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 6 विषय लिए हैं तो CGPA निकालते समय सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के ग्रेड पॉइंट्स लिए जाते हैं.

सीबीएसई कंपार्टमेंट नियम: अगर 1-2 विषयों में 33 से कम अंक आए तो आप सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.

कोई टॉपर लिस्ट नहीं: सीबीएसई अब टॉपर्स की लिस्ट या रैंक नहीं जारी करता है. इससे बच्चों पर रिजल्ट का दबाव कम होता है.

CBSE Percentage Calculator LIVE: सीबीएसई रिजल्ट के बाद परसेंटेज कैसे निकालें?

सीबीएसई परसेंटेज कैलकुलेटर LIVE: सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद आप नीचे बताए गए फॉर्म्यूले से अपना परसेंटेज कैलकुलेट कर सकते हैं.

CGPA को 9.5 से गुणा करें.
उदाहरण: अगर CGPA 8.0 है, तो प्रतिशत = 8.0 × 9.5 = 76%.

CBSE CGPA Calculator LIVE: सीबीएसई रिजल्ट में सीजीपीए कैसे निकालते हैं?

सीबीएसई सीजीपीए कैलकुलेटर LIVE: CGPA का फुल फॉर्म क्यूमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज (Cumulative Grade Point Average) है. यह सभी विषयों के ग्रेड पॉइंट्स का एवरेज होता है.

गणना: सभी विषयों के ग्रेड पॉइंट्स जोड़ें और विषयों की संख्या से भाग दें.
उदाहरण: 5 विषयों के ग्रेड पॉइंट्स: 10 (A1), 9 (A2), 8 (B1), 7 (B2), 6 (C1)
CGPA = (10 + 9 + 8 + 7 + 6) ÷ 5 = 40 ÷ 5 = 8.0

CBSE 12th Grading System LIVE: सीबीएसई 12वीं ग्रेडिंग सिस्टम क्या है?

सीबीएसई 12वीं ग्रेडिंग सिस्टम LIVE: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले नीचे उसका ग्रेडिंग सिस्टम समझ सकते हैं-

CBSE 10th Grading System LIVE: सीबीएसई 10वीं में किस ग्रेड पर कितने अंक मिलते हैं?
प्रतिशतग्रेडग्रेड पॉइंट
91-100ए110
81-90ए29
71-80बी18
61-70बी27
51-60सी16
41-50सी25
33-40डी4
32 या उससे कम0 (फेल)

CBSE 10th Grading System LIVE: सीबीएसई 10वीं में किस ग्रेड पर कितने अंक मिलते हैं?

सीबीएसई 10वीं ग्रेडिंग सिस्टम LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने से पहले उसका ग्रेडिंग सिस्टम समझना जरूरी है. इससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि ग्रेड के हिसाब से आपके मार्क्स कितने बन रहे हैं.

प्रतिशतग्रेडग्रेड पॉइंट
91-100ए110
81-90ए29
71-80बी18
61-70बी27
51-60सी16
41-50सी25
33-40डी4
32 या उससे कम0 (फेल)

CBSE 10 12 Results 2025 LIVE: सीबीएसई परीक्षा में फेल होने पर क्या करें?

सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट LIVE: CBSE 2025 परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने पर स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट जारी होते ही इसका शेड्यूल रिलीज कर दिया जाएगा. दो से अधिक विषयों में फेल होने पर स्टूडेंट को फेल ही माना जाएगा. फिर अगले साल दोबारा परीक्षा देनी होगी या ओपन स्कूल से परीक्षा देकर पास हो सकते हैं.

CBSE Board Result Date 2025 LIVE: बेसब्र हो रहे हैं स्टूडेंट्स

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट तिथि LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट जानने के लिए स्टूडेंट्स बेसब्र हो रहे हैं. हर कोई वेबसाइट रिफ्रेश करके सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहा है. सीबीएसई के एक्स अकाउंट पर भी रिजल्ट की जानकारी मिल सकती है.

CBSE Board Result 2025 LIVE: डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स कैसे चेक करें?

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स उसे डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर भी एक्सेस कर सकते हैं. डिजिलॉकर में डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स आसानी से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स ‘Issued Documents’ सेक्शन में अपने डॉक्यूमेंट्स देख सकते हैं.

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए क्या डिटेल्स चाहिए?

सीबीएसई रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए कई डिटेल्स चाहिए:

रोल नंबर
स्कूल नंबर
एडमिट कार्ड आईडी
डेट ऑफ बर्थ

CBSE Board Result Date LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट किन तारीखों में जारी हुआ?

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पिछले 5 सालों में इन तारीखों को जारी हुआ था:

2020 – 13 जुलाई (कोविड काल के कारण देरी)
2021 – 3 अगस्त (कोविड काल के कारण देरी)
2022 – 22 जुलाई (कोविड काल के कारण देरी)
2023 – 12 मई
2024 – 13 मई

CBSE Board Result 2025 Latest Update LIVE: सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें?

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट LIVE: सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होना सामान्य बात है. इसकी वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में आप कुछ देर धैर्य रखें और बाद में फिर लॉगिन करने की कोशिश करें. इसके अलावा आप चाहें तो एसएमएस, डिजिलॉकर या उमंग पर भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, आप स्कूल जाकर भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं.

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले कहां चेक करें?

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर चेक करें. इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक्स अकाउंट पर भी इसकी जानकारी मिल सकती है.

CBSE Board Minimum Passing Marks LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

सीबीएसई पासिंग मार्क्स LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है. सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होते हैं. वहीं, सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स को थ्योरी में 33 और प्रैक्टिकल में भी अलग से 33 प्रतिशत मार्क्स स्कोर करने होंगे.

CBSE Results LIVE Update 2025: सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट पर आया एरर

CBSE Results LIVE Update 2025: सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट यानी results.cbse.nic.in पर एरर आ रहा है. इसका मतलब है कि वेबसाइट फिर से क्रैश हो गई है.

CBSE Result Website CrashCBSE Result Website Crash: सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट पर बीच-बीच में यह एरर आ रहा है

CBSE Result Kahan Check Karen LIVE: सीबीएसई रिजल्ट कहां-कहां चेक कर सकते हैं?

सीबीएसई रिजल्ट कहां चेक कर सकते हैं LIVE: सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उसे कई वेबसाइट्स, ऐप्स, एसएमएस और वॉयस के माध्यम से चेक किया जा सकेगा-

उमंग ऐप
डिजिलॉकर ऐप
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
web.umang.gov.in
एसएमएस
आईवीआरएस

CBSE 10th Pass Percentage 2024 LIVE: सीबीएसई 10वीं पास प्रतिशत

सीबीएसई 12वीं पास प्रतिशत LIVE: पिछले साल यानी 2024 में कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा दी थी. इसमें 87.98% स्टूडेंट्स सफल हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 91.52% और लड़कियों का 85.12% रिकॉर्ड किया गया था.

CBSE 10th Pass Percentage 2024 LIVE: सीबीएसई 10वीं पास प्रतिशत

सीबीएसई 10वीं पास प्रतिशत LIVE: पिछले साल कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई 10वीं 2024 परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.60% रहा था. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 94.75% और लड़कियों का 92.71% रिकॉर्ड किया गया था.

Read Full Article at Source