सुख की चाह! मुख्यमंत्री सुक्खू जी...इन बुजुर्ग पेंशनर्स पर तरस खाइये!

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 14:58 IST

Himachal Economic Crisis: हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्ति कर्मचारी कल्याण संगठन ने समय पर पेंशन और मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है. पेंशनर्स ने सीएम सुक्खू से गुहार लगाई है.

सुख की चाह! मुख्यमंत्री सुक्खू जी...इन बुजुर्ग पेंशनर्स पर तरस खाइये!

सरकार की इस लापरवाही के चलते बुजुर्ग अवस्था में पहुंच चुके निगम के पूर्व कर्मचारी बिना इलाज मरने को विवश हो रहे हैं.

हाइलाइट्स

पेंशन और मेडिकल बिलों के भुगतान में देरी पर पेंशनर्स का आक्रोश.सीएम सुक्खू से पेंशनर्स ने समय पर पेंशन देने की गुहार लगाई.पेंशनर्स ने शिमला में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी.

ऊना. हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्ति कर्मचारी कल्याण संगठन ने समय पर पेंशन नहीं जारी करने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया है. अब पेंशनर्स सीएम सुक्खू से तरस खाने पर गुहार लगा हे हैं. शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में संगठन की जिला स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में समय पर पेंशन का नहीं मिलना और मेडिकल बिलों के भुगतान का नहीं होना विशेष रूप से चर्चा में रहे. संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल का कहना है कि सरकार की इस लापरवाही के चलते बुजुर्ग अवस्था में पहुंच चुके निगम के पूर्व कर्मचारी बिना इलाज मरने को विवश हो रहे हैं.

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अब भी सरकार ने अपना रवैया सही नहीं किया तो प्रदेश भर के सेवानिवृत कर्मचारी शिमला की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे.

दरअसल, समय पर पेंशन नहीं मिलने के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत हुए पूर्व कर्मचारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में इसी मामले को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने की. इस मौके पर किशोरी लाल ने कहा कि एचआरटीसी में सालों तक सेवाएं देने के बाद रिटायर हो चुके बुजुर्गों को अपना गुजारा करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.

पेंशन मिलने का कोई फिक्स टाइम नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार समय पर पेंशन नहीं दे रही है. कभी महीने के 15 दिन बीतने के बाद तो कभी 27 या 28 दिन बीतने के बाद उन्हें पेंशन दी जाती है. उन्होंने कहा कि मेडिकल बिलों के भुगतान की हालत इससे भी ज्यादा खस्ता हो चुकी है. किशोरी लाल ने कहा कि साल 2024 में मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए 9 करोड़ रुपए जारी करने की बात कही थी. लेकिन आज दिन तक किसी भी पेंशनर्स के खाते में 9 रुपये तक नहीं डाले गए. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिर झूठ कौन बोल रहा है.

कर्मचारी बिना इलाज दम तोड़ने लगे हैं-पेंशनर्स

उन्होंने कहा कि इन आश्वासनों के चलते अब इस वर्ग के कर्मचारी बिना इलाज दम तोड़ने लगे हैं. किशोरी लाल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अब भी अपना रवैया सही नहीं किया और लापरवाहियों पर लगाम न लगी तो हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत पूर्व कर्मचारी शिमला की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उधर, एचआरटीसी के कर्मचारी भी पेंडिंग भत्तों और नाइट अलाउंट को लेकर चक्का जाम की चेतावनी दे चुके हैं.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

March 07, 2025, 14:55 IST

Read Full Article at Source