सुबह-सुबह चीन-भारत सीमा पर कांपी धरती, घरों से भागे लोग, कितनी थी तीव्रता?

4 weeks ago

Last Updated:September 22, 2025, 07:21 IST

Bhukamp News: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग में सुबह 3 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया, NCS ने पुष्टि की. SDRF, पुलिस, भारतीय सेना ने हाल ही में मॉक ड्रिल की थी. कोई नुकसान नहीं हुआ.

सुबह-सुबह चीन-भारत सीमा पर कांपी धरती, घरों से भागे लोग, कितनी थी तीव्रता?अरुणाचल प्रदेश में भूकंप से कांपी धरती.

Earthqukae News: सोमवार की तड़के भारत चीन सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में जोरदार भूकंप से इलाका कांप उठा. काफी ऊंचाई पर स्थित ऊपरी सियांग में सोमवार सुबह 3 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने दी. जानकारी के मुताबिक भूंकप की गहराई 10 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसके झटके तेज महसूस हुई. पहाड़ी इलाका होने की वजह से स्थानीय लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागे. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ये भूकंप उसी क्षेत्र में आया है, जहां 18 सितंबर को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), पुलिस, भारतीय सेना, और अन्य एजेंसियों ने संयुक्त रूप से भूकंप रोधी अभ्यास चलाया था.

पश्चिम सियांग (अरुणाचल प्रदेश) में, भारतीय सेना, SDRF, पुलिस, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, और नागरिक प्रशासन ने एक बड़े पैमाने पर भूकंप रोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. इसका उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों की गति, समन्वय जांच करना था. इस अभ्यास में 7.8 तीव्रता के भूकंप की स्थिति को सिम्युलेट किया गया था. इस दौरान खोज एवं बचाव टीमों के साथ-साथ विशेष मेडिकल टीम को तत्काल तैनात किया गया. इस दौरान घटना प्रबंधन प्रणाली (Incident Response System) का भी मूल्यांकन किया गया.

इस अभ्यास के दौरान आपदा तैयारयों के महत्वपूर्ण पहलुओं को पर ध्यान दिया गया. बेहतर संचार नेटवर्क, मजबूत लॉजिस्टिकल सहायता, और सैन्य एवं नागरिक एजेंसियों के बीच सहजता और बॉन्ड की पोकस किया गया. इस मॉक ड्रिल से पता चला कि सामूहिक रूप से कैसे किसी आपदा से निपटा जा सकता है. प्रकृतिक आपदा के बाद सामान्यता कैसे बहाल कर सकती है. यह अभ्यास न केवल परिचालन क्षमता का परीक्षण था, बल्कि सशस्त्र बलों और नागरिक प्रशासन के बीच बंधन को फिर से मजबूत करने का भी अवसर था.

इस मॉक ड्रील से यह भी मैसेज गया कि सिर्फ आपदा प्रबंधन एजेंसी की ही जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सहयोग, विश्वास, और पारस्परिक सहायता की आवश्यकता वाली साझी जिम्मेदारी है. अभ्यास की सफलता अरुणाचल प्रदेश के लोगों की सुरक्षा, लचीलापन, और विश्वास को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. संकट के समय में एकता की ताकत समाज के लिए सबसे मजबूत ढाल बन जाती है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Arunachal Pradesh

First Published :

September 22, 2025, 07:21 IST

homenation

सुबह-सुबह चीन-भारत सीमा पर कांपी धरती, घरों से भागे लोग, कितनी थी तीव्रता?

Read Full Article at Source