सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती! तेज झटकों से सहमे लोग, नींद खुली तो घर से भागे

3 weeks ago

Last Updated:March 24, 2025, 05:58 IST

Earthquake Today: लेह लद्दाख क्षेत्र में 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. यह भूकंप सोमवार सुबह 4 बजकर 32 मिनट 58 सेकंड पर आया. लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होते ही ज्यादातर लोग नींद से जाग गए और घर...और पढ़ें

सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती! तेज झटकों से सहमे लोग, नींद खुली तो घर से भागे

लेह लद्दाख क्षेत्र में 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

हाइलाइट्स

लेह लद्दाख में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया.सुबह 4:32 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई पर था.

सोमवार तड़के लेह लद्दाख क्षेत्र में 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप आज सुबह 4 बजकर 32 मिनट 58 सेकंड पर आया. भूकंप का केंद्र लेह लद्दाख में 34.35 उत्तरी अक्षांश और 78.06 पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर मापी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होते ही ज्यादातर लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

लद्दाख हिमालय पर्वत श्रृंखला के पास स्थित है और इस कारण भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में छोटे-मोटे भूकंप आना सामान्य है, लेकिन बड़े भूकंप का खतरा भी बना रहता है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 होने के कारण इसे हल्का माना जा रहा है, जिससे आमतौर पर नुकसान की संभावना कम होती है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें. भूकंप के बाद मौसम विभाग और भूकंप विज्ञानियों की टीम क्षेत्र में स्थिति का जायजा ले रही है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियां संभव हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और लोग अपने दैनिक कार्यों में वापस लौट रहे हैं.

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

March 24, 2025, 05:51 IST

homenation

सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती! तेज झटकों से सहमे लोग, नींद खुली तो घर से भागे

Read Full Article at Source