Live now
Last Updated:March 24, 2025, 10:43 IST
Parliament Live Updates: संसद का बजट सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है. लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा और मतदान होगा. उधर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है. विपक्षी सांसदों के ...और पढ़ें

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है.
संसद का बजट सत्र आज सोमवार से फिर शुरू हो रहा है. लोकसभा में आज वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा और मतदान होने की उम्मीद है, जो इस सत्र का एक अहम हिस्सा है. इसके साथ ही, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है, ताकि सत्र के सुचारू संचालन पर विचार-विमर्श किया जा सके. यह सत्र पिछले सप्ताह के बाद फिर से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है.
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद जताई जा रही है. यह विधेयक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के समेकित कोष से भुगतान और विनियोजन को अधिकृत करने के लिए पेश किया गया है. सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठा सकता है, खासकर कर सुधारों और आर्थिक नीतियों को लेकर. इसके अलावा, लोकसभा में जल शक्ति मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर भी चर्चा हो सकती है.
इस बीच संसद के बाहर भी विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सत्र सरकार और विपक्ष के बीच एक बार फिर तनाव का कारण बन सकता है. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह सत्र कितना उत्पादक साबित होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 10:43 IST