Last Updated:February 26, 2025, 13:34 IST
Suhagrat wife Demand: पश्चिम बंगाल में युवक और युवती ने भागकर शादी की. दोनों ने एक कमरा किराए पर लिया. इसी कमरे में उनकी सुहागरात मनाई जा रही थी. तभी लड़की ने एक ऐसी डिमांड रख दी, जो युवक की मौत का कारण बन गई. ...और पढ़ें

सुहागरात पर पत्नी की जिद्द ले डूबी. (File Photo)
हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल में प्रेम विवाह के बाद युवक की मौत.सुहागरात पर पत्नी की जिद्द से युवक की मौत.पुलिस ने दुल्हन को गिरफ्तार किया, जांच जारी.नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत पानीहाटी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दरअसल, एक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया. परिवार वालो इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा दोनों ने भाग कर शादी की. शादी के बाद वो एक किराए के मकान पर पहुंचे और अपनी सुहागरात मनाने लगे. युवक ने दुल्हन का घूंघट उतारा. इससे पहले की वो उसके करीब आ पाता, लड़की एक जिद्द पकड़कर बैठ गई. इस जिद्द को यह युवक पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद सुबह कमरे से उसकी लाश बरामद हुई.
पुलिस ने इस मामले में दूल्हन को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि युवक का मर्डर हुआ है या फिर उसने आत्महत्या की है. मृतक की पहचान अभी रॉय के यप में हुई है. जबकि उसकी नई नवेली दुल्हन का नाम ब्यूटी रॉय है. दोनों ने खूब कोशिश की लेकिन अपने माता-पिता को शादी के लिए मना नहीं पाए. हालांकि अभी ने जैसे-तैसे युवती को घर से भागकर शादी करने के लिए मना लिया. ब्यूटी रॉय ने घर से भागकर अभी से शादी तो कर ली लेकिन मन ही मन उसे अपने माता-पिता को धोखा देने की बात खाई जा रही थी.
सुहागरात पर क्या हुआ?
शादी के बाद दोनों ने अभी के एक दोस्त के घर पर मौजूद कमरे को नई जिंदगी शुरू करने के लिए किराए पर लिया. सुहागरात पर दुल्हन इस बात पर अड़ गई कि वो अपने घर वापस लौटना चाहती है. दूल्हा उसे बार-बार रोकने के लिए मनाता रहा. उसका कहना था कि अब शादी के बाद पीछे मुड़कर देखने का कोई मतलब नहीं है लेकिन दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद सुबह अभी का शव कमरे में बरामद हुआ. पत्नी ब्यूटी रॉय शव के पास रोती हुई मिली. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक का मर्डर हुआ है या फिर उसने आत्महत्या की. मामले की जांच की जा रही है.
First Published :
February 26, 2025, 13:34 IST