Last Updated:March 18, 2025, 20:26 IST
Dulha Dulhan Viral Video: इन दिनों रील्स के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन भी सीमा पार करते नजर आ रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दूल्हा, दुल्हन को वरमाला पहनाने से ...और पढ़ें

दूल्हा स्टेज पर ही दुल्हन से किस की डिमांड करता है. (फोटो X/@Kiaraz)
हाइलाइट्स
दूल्हे ने वरमाला के दौरान दुल्हन से किस की डिमांड की.दुल्हन ने मना किया, लेकिन दूल्हे ने जिद्द की.वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.Dulha Dulhan Viral Video: देश में शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के वीडियो सामने आ रहे हैं. कई वीडियो मजेदार होते हैं और कई हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. भारत जैसे देश में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. यहां शादी के लिए लोग खूब तैयारी करते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है. रील्स के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन भी सीमा पार करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो शादी के मंडप का है. मंडप पर दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. इसी दौरान एक घटना घटती है, इसी घटना के कारण यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहले ही पहना रखा है. दूल्हा, दुल्हन को वरमाला पहनाने जा रहा है. लेकिन यहां वीडियो में एक ट्विस्ट आता है.
Thoda sabar kar leta bhai, raat ko to milta hi 🥲 pic.twitter.com/0TupVsSHgt
— Kiara (@Kiaraz) March 16, 2025
दूल्हे ने दुल्हन से किस की डिमांड कर दी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा, दुल्हन को वरमाला पहनाने से पहले कान में कुछ कहता है. दरअसल वह कान में स्टेज पर ही दुल्हन से किस की डिमांड करता है. दुल्हन सर हिलाकर मना करती है. लेकिन दूल्हा नहीं मानता और वह जिद्द पर अड़ जाता है. इसके बाद दुल्हन के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता.
इसके बाद दुल्हन मान जाती है, और दूल्हा सबके सामने दुल्हन को किस कर देता है. इसके बाद दुल्हन शर्मा जाती है. यह वीडियो X पर कियारा नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘थोड़ा सब्र कर लेता भाई, राात को तो मिलता ही’. इस वीडियो को अब तक 64 लाख लोगों ने देखा है. वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
First Published :
March 18, 2025, 20:26 IST