सूटकेस संग गंगा किनारे पहुंची मां-बेटी, लोगों से बोली- बैग में मरा कुत्‍ता फिर

1 month ago

Last Updated:February 25, 2025, 13:27 IST

Kolkata News Today: कोलकाता के कुमारतुली घाट पर ट्रॉली बैग लेकर मां-बेटी पहुंची थी. लोगों को उन्‍होंने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन उनकी चेहरे की हवाईयां उड़ी देख हर कोई समझ गया कि दोनों कुछ-ना-कुछ छुपा रही...और पढ़ें

सूटकेस संग गंगा किनारे पहुंची मां-बेटी, लोगों से बोली- बैग में मरा कुत्‍ता फिर

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (AI Picture)

हाइलाइट्स

कोलकाता में ट्रॉली बैग लेकर मां-बेटी गंगा घाट पर पहुंची.लोगों ने पूछा तो उन्‍होंने कहा कि बैग में कुत्‍ते की डेड-बॉडी हैबैग में महिला की सास का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

नई दिल्‍ली. मंगलवार को कोलकाता के कुमारतुली घाट पर ट्रॉली बैग लेकर एक मां-बेटी पहुंची. वो एक दम कूल लगने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अंदर ही अंदर उनका डर चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. जिसे देखते हुए लोगों ने पूछा ही लिया कि इस बैग में ऐसा क्‍या है. घबराई मां बोली- हमारा डॉग मर गया है. उसकी बॉडी इसके अंदर है. मामले की सूचना तुरंत ही स्‍थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस वहां पहुंची और बैग को खुलवाया गया. अंदर एक महिला की सिर कटी डेड-बॉडी बरामद हुई. दोनों डेड-बॉडी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाएं सूटकेस लेकर बारासात काजीपारा से सियालदह स्टेशन तक ट्रेन से पहुंची थीं. वहां से वे टैक्सी लेकर घाट पर पहुंचीं, जहां उन्होंने कथित तौर पर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय लोगों को उनपर शक हुआ और उन्होंने उनसे पूछताछ की. पूछताछ करने पर महिलाओं ने शुरू में दावा किया कि सूटकेस में पालतू कुत्ते के अवशेष हैं. लेकिन उनके हाव-भाव को देखकर लोगों का शक गहराता जा रहा था.

मृतका की पहचान सुमिता घोष के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच में आरोपी महिला फाल्गुनी घोष ने बताया कि मृतका उसकी सास थी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

February 25, 2025, 13:27 IST

homenation

सूटकेस संग गंगा किनारे पहुंची मां-बेटी, लोगों से बोली- बैग में मरा कुत्‍ता फिर

Read Full Article at Source