सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मारा गया जैश का कमांडर सैफुल्लाह

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 23:14 IST

Kishtwar Operation: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इसमें जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है. पुलिस ने चार आतंकियों पर इनाम रखा था.

सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मारा गया जैश का कमांडर सैफुल्लाह

जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

किश्तवाड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया.9 अप्रैल से जारी सर्च अभियान में मुठभेड़ हुई.सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता.

किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर से एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के जवानों ने किश्तवाड़ में 3 आतंकी मार गिराया है. इसमें जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है. पुलिस ने चार आतंकियों पर इनाम रखा था. पिछले डेढ़ महीने से चार आतंकियों को किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने इन पर इनाम राशि रखी थी.

दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं. इसी गोलीबाड़ी में 3 आतंकवादी मारे गए. बता दें कि सेना की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को चारों ओर से घेर लिया है. जब सेना के जवान तलाशी रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर दी.

जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है.

Based on specific intelligence, a joint search and destroy operation along with J&K Police was launched on 9th April in Chhatru forest Kishtwar. Contact was established late evening on the same day. The terrorists were effectively engaged and firefight ensued. One terrorist has… pic.twitter.com/5rtt1QDGJS

— ANI (@ANI) April 11, 2025

पढ़ें- ‘खुद कमा सकती हो तो पिता से गुजारा-भत्ता क्यों चाहिए’, हाई कोर्ट ने ठुकराई बालिग बेटी की अर्जी

पिछले 19 दिन में पांच मुठभेड़
गौरतलब है कि बुधवार को चतरू के नायदगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया. कठुआ-उधमपुर-किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में पिछले 19 दिन में पांच मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें तीन आतंकवादी मारे गए. इन मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों ने भी जान गंवाई है जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी और एक लड़की घायल हुई है.

पुलिस ने चार आतंकियों पर इनाम रखा था.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार को उधमपुर जिले के जोफर-मार्टा जंगलों में तलाश अभियान फिर से शुरू हुआ. उन्होंने बताया था कि खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी की मदद से कई सुरक्षा एजेंसियां ​​इलाके में छिपे तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे जंगल में तलाश कर रही हैं अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए रात में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ाकर लोगों की तलाशी ली जा रही है तथा वाहनों की जांच की जा रही है.

Location :

Kishtwar,Jammu and Kashmir

First Published :

April 11, 2025, 22:25 IST

homenation

सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मारा गया जैश का कमांडर सैफुल्लाह

Read Full Article at Source