सोनम वांगचुक की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें, किसके रडार पर आईं पत्नी गीतांजलि?

3 weeks ago

Last Updated:October 03, 2025, 13:25 IST

Sonam Wangchuk Wife Under Radar: जोधपुर के जेल में कैद सोनम वांगचुक की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनके बाद उनकी पत्नी भी जांच एजेंसियों की रडार में गई हैं. दरअसल, उनके इंस्टिट्यूट हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (एचआईएएल) में कथित अनियमितताओं की जांच की जाएगी.

सोनम वांगचुक की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें, किसके रडार पर आईं पत्नी गीतांजलि?सोनम वांगचुक की पत्नी के कॉलेज में गड़बड़ी की होगी जांच!

Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. यूएपीए के आरोप में राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल कैद लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लगातार फंसते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों से न्यूज18 इंडिया के पता चला है कि जांच एजेंसियां ​​उनकी पत्नी के कॉलेज हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (एचआईएएल) में कथित अनियमितताओं में भूमिका की जांच कर सकती हैं. साथ ही हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स से जुड़े सभी लोगों और कुछ अन्य लोगों की जांच की जाएगी.

युवाओं की जिंदगी से खेलने का आरोप; सूत्रों ने बताया कि लद्दाख प्रशासन ने एचआईएएल पर आरोप लगाया है कि वह रजिस्टर्ड विश्वविद्यालय न होने के बावजूद डिग्री दे कर युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहा है. लद्दाख प्रशासन ने मंगलवार को सोनम वांगचुक के खिलाफ ‘जासूसी’ या गलत कार्रवाई वाले दावों को भी खारिज कर दिया.

विश्वसनीय सूचनाओं पर हो रही कार्रवाई

प्रशासन ने जोर देकर कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई विश्वसनीय सूचनाओं और दस्तावेजों पर आधारित थी. उसने अपील की कि कानूनी प्रक्रिया को अपना काम करने दिया जाना चाहिए और विश्वास जताया कि ‘हम सब मिलकर शांतिप्रिय लेह कस्बे में सामान्य स्थिति बहाल करेंगे और अपनी बातचीत की प्रक्रिया जारी रखेंगे.’

पिछले हफ्ते हुए थे गिरफ्तार

वांगचुक को पिछले सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. वह लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची सुरक्षा उपायों की मांग करने वाले आंदोलन का प्रमुख चेहरा हैं. उन्हें 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद कड़े अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था.

अभी नहीं होगी बात- केंद्र को धमकी

केंद्र और लद्दाख के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता में बाधा उत्पन्न हो गई है, क्योंकि कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) के उस निर्णय का समर्थन किया है जिसमें वांगचुक और अन्य की रिहाई तक वार्ता स्थगित करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि ‘सोनम वांगचुक पर एनएसए लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है’.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 03, 2025, 12:09 IST

homenation

सोनम वांगचुक की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें, किसके रडार पर आईं पत्नी गीतांजलि?

Read Full Article at Source