सोनम से भी ज्यादा बेवफा! बीच पुल पर रोमांटिक हुई, सेल्फी के बहाने पति को धकेला

6 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 17:43 IST

Wife pushes husband in river: पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने सेल्फी के बहाने पहले पुल पर बाइक रुकवाई. फिर सेल्फी लेने के बहाने उसने मुझे नदी में धक्का दे दिया. पीड़ित की जान बच गई.

सोनम से भी ज्यादा बेवफा! बीच पुल पर रोमांटिक हुई, सेल्फी के बहाने पति को धकेला

पति ने आरोप लगाया कि सेल्फी के बहाने पत्नी ने नदी में धक्का दे दिया.

हाइलाइट्स

नदी में गिरे शख्स को गांववालों ने दो घंटे बाद रेस्क्यू किया.पति ने पत्नी पर जानबूझकर धक्का देने का आरोप लगाया.बहस के बाद दोनों साथ चले गए, कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई.

रायचूर: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नवविवाहित युवक नदी में गिर गया और डूबने से बाल-बाल बचा. घटना रायचूर तालुक के गर्जापुर इलाके में कृष्णा नदी के ऊपर बने एक पुल पर हुई. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि युवक ने नदी से बचने के बाद अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया. उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे जानबूझकर नदी में धक्का दिया. हालांकि, पत्नी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया.

यह पूरी घटना रविवार को हुई और इसकी जानकारी आसपास के लोगों, मछुआरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के जरिए सामने आई.

फोटो खिंचवाने के बहाने पुल पर पहुंचे थे पति-पत्नी
घटना में जिस युवक की जान बचाई गई, उसका नाम सूरज (बदला हुआ नाम) है और वह रायचूर के शक्तिनगर इलाके का रहने वाला है. उसकी पत्नी नीतू (बदला हुआ नाम) यादगीर जिले के वडगेरा की रहने वाली है. दोनों की शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है. रविवार को वे घूमने निकले थे और कृष्णा नदी के पुल पर पहुंचे. वहां दोनों ने एक-दूसरे की फोटो खींचने का प्लान बनाया.

सूरज ने पहले अपनी पत्नी की तस्वीरें लीं, फिर खुद की फोटो खिंचवाने के लिए पुल के किनारे जाकर खड़ा हो गया. उसका कहना है कि जैसे ही वह पोज दे रहा था, उसकी पत्नी ने उसे पीछे से धक्का दे दिया. वह अचानक सीधे नदी में जा गिरा.

नदी में बहने लगा सूरज
उस समय कृष्णा नदी में पानी का बहाव बहुत तेज था क्योंकि ऊपरी इलाकों से पानी छोड़ा गया था. सूरज नदी की तेज धारा में बहने लगा, लेकिन किस्मत से बीच में एक बड़ी चट्टान आई और उसने उसे मजबूती से पकड़ लिया. वह वहीं फंसा रहा और मदद के लिए चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर पास के गांववाले, कुछ राहगीर और मछुआरे दौड़कर वहां पहुंचे. सूरज को चट्टान से निकालना आसान नहीं था, क्योंकि पानी का बहाव बहुत ज्यादा था.

गांववालों और मछुआरों ने किया रेस्क्यू
गांव के लोगों ने बिना देर किए रस्सियों और लकड़ियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. यह काम कोई सरकारी टीम नहीं कर रही थी, बल्कि आम लोग खुद अपनी जान जोखिम में डालकर सूरज को बचाने में लगे थे. करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार सूरज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहां मौजूद लोग भी राहत की सांस ले पाए.

पत्नी पर गंभीर आरोप, लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं
सूरज ने बाहर आने के बाद कहा कि यह हादसा नहीं था, बल्कि उसकी पत्नी ने जानबूझकर उसे धक्का दिया था. उसका कहना था कि नीतू ने फोटो खींचने का बहाना बनाया और फिर उसे पीछे से धकेल दिया. उधर, पत्नी नीतू ने इन सभी बातों को सिरे से नकार दिया. उसका कहना है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया.

दोनों के बीच थोड़ी देर कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद वे एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से चले गए. न तो किसी थाने में कोई शिकायत दर्ज की गई और न ही किसी ने मामला आगे बढ़ाया.

homenation

सोनम से भी ज्यादा बेवफा! बीच पुल पर रोमांटिक हुई, सेल्फी के बहाने पति को धकेला

Read Full Article at Source