‘नेशनल हेराल्ड’ केस में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया. उधर रॉबर्ट वाड्रा ईडी के समन पर लगातार दूसरे दिन जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी साथ दिखीं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ताजा एक्शन पर कांग्रेस खूब आगबबूला है. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं लैंड स्कैम केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार देते हुए बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि कांग्रेस के तेवर देखते हुए दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई थी.
ED की चार्जशीट में सोनिया-राहुल पर क्या आरोप?
इससे पहले ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. ईडी के आरोपपत्र में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेताओं ने इसकी मूल कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘हड़पने’ के लिए ‘आपराधिक साजिश’ रची थी और इसके लिए उन्होंने 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी उस निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ को ट्रांसफर कर दिए. इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सबसे अधिक शेयर हैं.
ईडी ने इस मामले में 661 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. उधर 15 अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा के शिखोपुर जमीन सौदे में 6 घंटे तक पूछताछ की गई. वहीं मंगलवार को उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ईडी के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में हल्लाबोल
कांग्रेस ने ED की इस कार्रवाई को ‘मोदी सरकार की साजिश’ बताया है. कांग्रेस ED के इस एक्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसमें सांसद, विधायक और कार्यकर्ता शामिल है. पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश है.
#WATCH | Congress workers hold a protest against the central government at their 24, Akbar Road party office in Delhi.
The party is holding a nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at… pic.twitter.com/Yj1aAKDGry
— ANI (@ANI) April 16, 2025
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह लोकतंत्र पर हमला है. नेशनल हेराल्ड, जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में शुरू किया था, स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है. मोदी सरकार इसे निशाना बनाकर कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है.’
‘गांधी-नेहरू की संपत्ति नहीं थी नेशनल हेराल्ड’
नेशनल हेराल्ड मामले पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी बहुत परेशान है. वे पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन जमीन लूटने का अधिकार नहीं है. नेशनल हेराल्ड के शुरुआत में 5000 शेयरधारक थे, यह कभी गांधी-नेहरू की संपत्ति नहीं थी.’
#WATCH | At the Congress protest against Centre, party MP Imran Pratapgarhi says, “The agency through which the fight has been taken to the court through has the intention only to harass the Opposition. A session is held in Gujarat, Rahul Gandhi reaches Modasa and here a… pic.twitter.com/Bmzu3EyJeX
— ANI (@ANI) April 16, 2025
नेशनल हेरल्ड केस में कब क्या हुआ?
अगस्त 2014: ED ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया
दिसंबर 2015: कोर्ट से सोनिया, राहुल को जमानत मिली
2023-24:ED ने संपत्ति जब्त करने की शुरुआत की
अप्रैल 2025: 661 करोड़ की संपत्ति के लिए ED का नोटिस
15 अप्रैल 2025: ED ने पहली चार्जशीट दाखिल की
वाड्रा बोले ‘सियासी प्रतिशोध’ का केस
उधर रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील केस में सवालों का जवाब देने के लिए लगातार दूसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. इस दौरान राबर्ट वाड्रा ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि लोगों को अब एजेंसियों पर भरोसा नहीं रहा क्योंकि देश में हर कोई यह समझ गया है कि ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग उन लोगों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है जो सरकार के गलत कामों को उजागर करते हैं. सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है. यह सब असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.’
#WATCH | Delhi: On ED interrogation in the Gurugram land case, businessman Robert Vadra says, “I was surprised seeing the second summon from the agency as I have already appeared 15 times before the agency regarding the same case. I was questioned for 10 hours, and I gave 23,000… pic.twitter.com/TQg5RUDeEL
— ANI (@ANI) April 16, 2025
रॉबर्ट वाड्रा ने लैंड डील केस को बदले की कार्रवाई करार दिया है. वह मंगलवार को ईडी के समन पर पैदल ही चलकर जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए थे. वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘यह सियासी प्रतिशोध है. मैंने हर सवाल का जवाब दिया है. जब भी कांग्रेस मजबूत होती है, सरकार हमें निशाना बनाती है.’
‘कानून से ऊपर नहीं गांधी परिवार’
बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं है. पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, न कि राजनीति से प्रेरित
कांग्रेस के प्रदर्शन और ED की कार्रवाई से सियासी तापमान बढ़ गया है. यह देखना बाकी है कि क्या यह मामला गांधी परिवार और वाड्रा के लिए नई मुश्किलें खड़ी करेगा, या कांग्रेस इसे सियासी हथियार बनाकर सरकार पर हमला बोलेगी.