Last Updated:February 27, 2025, 17:36 IST
Mumbai child heart attack: नवी मुंबई में स्कूल पिकनिक के दौरान 14 साल के छात्र आयुष सिंह की थीम पार्क में हार्ट अटैक से मौत हो गई. इलाज में देरी के आरोप लगे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
नवी मुंबई के एक नगर निगम स्कूल का 14 साल का छात्र आयुष सिंह स्कूल पिकनिक पर गया था. सुबह जब वह दोस्तों के साथ निकला तो सब खुश थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा. रायगढ़ जिले के एक थीम पार्क में खेलते-खेलते अचानक आयुष बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक बना मौत की वजह
पुलिस और डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष की मौत का कारण हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) था. आमतौर पर हार्ट अटैक बुजुर्गों में देखने को मिलता है, लेकिन अब यह समस्या कम उम्र के बच्चों में भी बढ़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इसके पीछे तनाव, अनहेल्दी डाइट और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी के दौरान अचानक हार्ट पर दबाव आना हो सकता है.
हजार से ज्यादा बच्चे थे इस पिकनिक में
नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) की शिक्षा विभाग ने इस पिकनिक का आयोजन किया था. इसमें घनसोली, चिंचपाड़ा और तुर्भे के कुल 1,018 छात्रों को थीम पार्क ले जाया गया था. बच्चों के मनोरंजन और अनुभव बढ़ाने के लिए यह पिकनिक रखी गई थी, लेकिन यह एक दर्दनाक हादसे में बदल गई.
इलाज में लापरवाही के आरोप
आयुष की मौत के बाद इस पिकनिक को लेकर सवाल उठने लगे हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नवी मुंबई अध्यक्ष गजानन काले ने नगर निगम के शिक्षा अधिकारी और उपायुक्त पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर छात्र को समय पर सही इलाज मिलता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. उन्होंने दोनों अधिकारियों के निलंबन की मांग भी की है.
स्कूल प्रशासन और नगर निगम पर उठे सवाल
इस घटना के बाद नगर निगम स्कूलों की मेडिकल सुविधाओं पर सवाल उठने लगे हैं. क्या स्कूलों में इमरजेंसी मेडिकल सुविधा होनी चाहिए? क्या हर स्कूल ट्रिप में डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ रहना जरूरी है? ये सवाल अब प्रशासन के सामने हैं.
बच्चों में हार्ट अटैक क्यों हो रहा है?
आयुष की मौत ने इस सवाल को भी जन्म दे दिया है कि आखिर कम उम्र में हार्ट अटैक क्यों हो रहा है? डॉक्टरों के मुताबिक, जंक फूड, मोबाइल और वीडियो गेम की लत, स्ट्रेस और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण दिल कमजोर हो रहा है. यहां तक कि जो बच्चे ज्यादा खेलते-कूदते हैं, उन्हें भी सावधानी बरतनी चाहिए. शरीर में अचानक ज्यादा दबाव पड़ने से भी हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 27, 2025, 17:30 IST