उधर दिल्ली के लाल किले के सामने 15 अगस्त पार्क से चोरी हुए करीब 1 करोड़ रुपये के कलश मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूषण वर्मा के रूप में हुई है.
September 8, 2025 17:19 IST
PDP ने वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष अंद्राबी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि हजरत बल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक वाली पट्टिका को लेकर मुसलमानों की भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के लिए उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए हजरत बल थाने का रुख करेगी. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पीडीपी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निगीन थाने में संपर्क किया था, लेकिन वहां इनकार कर दिया गया.
September 8, 2025 16:17 IST
दिल्ली ऑनलाइन कसीनो गिरोह का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार
पुलिस ने एक ऑनलाइन कसीनो गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस सिलसिले में गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पांच सितंबर को दिल्ली के बाहरी जिले के सुल्तानपुरी में डीडीए मार्केट के पास अवैध ऑनलाइन जुए के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद संयुक्त टीम ने अभियान को अंजाम दिया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, “टीम ने मौके पर छापा मारा और ऑनलाइन जुआ खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया. घटनास्थल से 85,320 रुपये नकद, छह कंप्यूटर सिस्टम और जुआ से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई.”
September 8, 2025 14:57 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालेंगे बीजेडी सांसद
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में तैयारियां तेज हैं. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. इस बीच, एक अहम घटनाक्रम में बीजू जनता दल (BJD) ने साफ कर दिया है कि उसके सात सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. बीजद का यह फैसला एनडीए और विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
September 8, 2025 14:49 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव से बीजेडी ने किया किनारा, वोट नहीं डालेंगे सातों सांसद
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में तैयारियां तेज हैं. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. इस बीच, एक अहम घटनाक्रम में बीजू जनता दल (BJD) ने साफ कर दिया है कि उसके सात सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. बीजद का यह फैसला एनडीए और विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
September 8, 2025 13:36 IST
'दिल्ली को फुलेरा बना दिया...' AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर निशाना
दिल्ली की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की जगह उनके पति अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं, जो न केवल अनैतिक है बल्कि असंवैधानिक भी है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मजाक में लोग कहते हैं कि “दिल्ली को फुलेरा की पंचायत बना दिया गया है”, लेकिन यह बहुत गंभीर मामला है. उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत बड़ा लोकतंत्र है, दुनिया की नजर दिल्ली पर रहती है. यहां महिला मुख्यमंत्री बनाई गईं, लेकिन उनके पति अधिकारियों की मीटिंग कर रहे हैं. यह किसी गांव के प्रधान या पार्षद स्तर पर तो चल सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री स्तर पर कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?’
September 8, 2025 12:44 IST
अमृतसर में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, कुख्यात तस्कर सोनी सिंह समेत 5 गिरफ्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित एक हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुख्यात तस्कर सोनी सिंह उर्फ़ सोनी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 8.187 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
गिरफ्तार सोनी सिंह उर्फ़ सोनी का नाम एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में सामने आ चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ यह गिरोह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब और अन्य राज्यों में सप्लाई करता था.
September 8, 2025 12:03 IST
महाबोधि मंदिर का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CJI गवई बोले- जल्द गौर करेंगे
बिहार के बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर से जुड़ा महत्वपूर्ण मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंचा है. 1949 के बोधगया मंदिर कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है.
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने अदालत से गुहार लगाई कि यह मामला वर्ष 2013 और 2018 में अंतिम निपटारे के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन अब तक इसका फैसला नहीं हुआ है. वकील ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जल्द सूचीबद्ध किया जाए और सुनवाई की तिथि तय की जाए.
इस पर CJI बीआर गवई ने कहा कि अदालत इस पर गौर करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर केंद्र सरकार और अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर चुका है.
महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. इस याचिका में मांग की गई है कि बिहार में महाबोधि मंदिर के सही नियंत्रण, प्रबंधन और प्रशासन के लिए 1949 के कानून की जगह एक केंद्रीय कानून लाया जाए. इसमें 1949 के कानून को असंवैधानिक घोषित करने की भी मांग की गई है. आरोप लगाया गया है कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 13 के प्रावधानों के साथ असंगत है.
September 8, 2025 11:18 IST
भीमा कोरेगांव केस : यलगार परिषद की कार्यकर्ता ज्योति जगताप की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
भीमा कोरेगांव मामले से जुड़े यलगार परिषद की कार्यकर्ता ज्योति जगताप की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 सितंबर को सुनवाई करेगा.
ज्योति जगताप ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें साल 2022 में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि एनआईए की जांच के मुताबिक ज्योति भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की बड़ी साजिश का हिस्सा थीं, इसलिए उन्हें राहत नहीं दी जा सकती.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में यह साफ कर दिया था कि इस स्टेज पर कोई भी नया मैटीरियल या सबूत सुनवाई के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब देखना होगा कि शीर्ष अदालत इस मामले में क्या रुख अपनाती है.
September 8, 2025 10:40 IST
टेरर फंडिंग पर NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, बिहार में 8, कश्मीर में 9 जगहों पर छापे
टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को देशभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. जांच एजेंसी पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुल 22 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सूत्रों के मुताबिक, बिहार के कटिहार जिले के सेमापुर इलाके में भी NIA की टीम पहुंची है. यहां इकबाल और रिजाबुल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रिजाबुल फिलहाल जेल में बंद है जबकि इकबाल को पहले भी जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. हालांकि छापेमारी के दौरान इकबाल अपने घर पर मौजूद नहीं मिला.
NIA के मुताबिक, टेरर फंडिंग की जांच के सिलसिले में जिन 22 लोकेशनों पर यह कार्रवाई हो रही है, उनमें बिहार में 8, कर्नाटक में 1, महाराष्ट्र में 1, तमिलनाडु में 1, उत्तर प्रदेश में 2 और जम्मू-कश्मीर में 9 जगह शामिल हैं.
अधिकारियों का कहना है कि इस तफ्तीश के जरिए टेरर नेटवर्क से जुड़े फंडिंग के स्रोतों और सहयोगियों की पहचान की जा रही है. जांच एजेंसी ने कई जगहों से दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूत बरामद किए हैं.
September 8, 2025 10:10 IST
अब भारत की जेल में सड़ेगा मेहुल चोकसी, गृह मंत्रालय ने उठा लिया बड़ा कदम
गृह मंत्रालय ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर एक अहम कदम उठाया है. मंत्रालय ने किंगडम ऑफ बेल्जियम के कानून मंत्रालय को एक औपचारिक आश्वासन भेजा है, जिसमें बताया गया है कि भारत में चोकसी को सुरक्षित और न्यायसंगत परिस्थितियों में रखा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में हाल ही में विदेशी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तिहाड़ जेल पहुंचा था. इस दौरान जेल के विभिन्न बैरक, सुरक्षा इंतजाम, कैदियों के रहने की व्यवस्था और भोजन जैसी सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इससे पहले ब्रिटिश अधिकारियों ने भी तिहाड़ जेल की स्थिति का जायजा लिया था.
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल की स्थिति कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय अदालतों में चर्चा का विषय रही है. ब्रिटिश अदालतें बार-बार इस आधार पर प्रत्यर्पण याचिकाओं को खारिज करती रही हैं कि भारतीय जेलों में कैदियों को मानवाधिकार और स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलतीं. ऐसे में भारत सरकार की कोशिश है कि चोकसी के प्रत्यर्पण की राह में आने वाली इन आशंकाओं को दूर किया जाए.
मेहुल चोकसी, जो पीएनबी घोटाले का आरोपी है, लंबे समय से विदेश में रह रहा है और भारत लाने के प्रयास लगातार जारी हैं. अब देखना होगा कि भारत के इन आश्वासनों और तिहाड़ जेल में सुधार की कोशिशों के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया कितनी तेजी पकड़ती है.
September 8, 2025 09:24 IST
लाल किला परिसर से कलश चोरी केस में पुलिस को बड़ी सफलता, एक संदिग्ध गिरफ्तार
लाल किले के सामने 15 अगस्त पार्क से चोरी हुए सोने की कलश के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोने से बने इस कलश की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.
September 8, 2025 08:32 IST
कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यहां आतंकियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान इलाके में तनाव का माहौल है और पूरे क्षेत्र की कड़ी निगरानी की जा रही है.
September 8, 2025 08:08 IST
ब्रिक्स बैठक में शामिल होंगे जयशंकर, ट्रंप टैरिफ की निकालेंगे काट
विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को ब्रिक्स समूह की एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में भारत का नेतृत्व करेंगे. यह बैठक ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने बुलाई है, जो वर्तमान में ब्रिक्स के अध्यक्ष देश ब्राजील के प्रतिनिधि हैं. बैठक का मुख्य एजेंडा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की व्यापार और टैरिफ नीतियों से उत्पन्न हो रहे वैश्विक व्यापारिक व्यवधानों पर चर्चा करना है. लूला दा सिल्वा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ब्रिक्स समूह को इन टैरिफ विवादों का सामना करने के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करना चाहिए, ताकि सदस्य देशों के आर्थिक हितों की रक्षा हो सके.
इस दस सदस्यीय समूह में भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका के अलावा हाल ही में शामिल हुए इंडोनेशिया, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के प्रतिनिधि भाग लेंगे. ब्रिक्स का विस्तार हाल के वर्षों में तेजी से हुआ है, और यह बैठक वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच समन्वय को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकती है.
September 8, 2025 07:59 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी वर्कशॉप का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी ने दी सांसदों को सीख
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आज आखिरी दिन है. देश का नया उपराष्ट्रपति चुनने लिए कल वोट डाले जाएंगे. ऐसे में इस कार्यशाला में आज चुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी. बीजेपी सांसदों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि चुनाव सुचारू रूप से हो सके.
इससे पहले कल बीजेपी वर्कशॉप के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने सांसदों को जनता, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, सीधे जुड़ने की अत्यंत आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि सांसदों को केवल संसद तक सीमित न रहकर गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए.