'हम पाकिस्तान के 5-7 फाइटर जेट को मार गिराए', ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल

3 weeks ago

Air Force Chief AP Singh LIVE: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शुक्रवार 3 अक्टूबर को वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. हालांकि, इससे पहले वह सेनाध्यक्षों संग मीडिया को संबोधित कर चुके है. अगस्त में भी बेंगलुरु के एचएएल में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मारक के 16वें संस्करण के संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बात की थी.

पाकिस्तान के नुकसान पर क्या बोले एयर मार्शल एपी सिंह

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा,  ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई एयरफील्ड और एसेस्ट्स का नुकसान हुआ. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक 3 हैंगर और टारमेक में निशाना बनाया, जिसमें 6-7 एयरक्राफ्ट को मारा जो कि उन जगह पर मौजूद थे. इसमें J-130 और F-16 हो सकते हैं. एक लॉन्ग रेंज स्ट्राइक में पाकिस्तान के 5 हाईटेक फाइटर गिराए..

किसी पर निर्भर नहीं रहना है, आत्मनिर्भरता जरूरी है- एपी सिंह

उन्होंने डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता पर ज्यादा जोर दिया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है, किसी पर निर्भर नहीं रहना है. ताकी कभी हमे जरूरत हो तो हमें दूसरे देशों की तरफ देखना ना पड़े. तेजस मार्क 1 के ऑर्डर हो चुका है. एमके-1 पर काम चल रहा है, भारतीय बहु-भूमिका हेलीकॉप्टर (Indian Multi-Role Helicopter) का प्रोग्राम चल रहा है. मीडियम ट्रांसपोर्ट का डिजाइन चल रहा है, एयर डिफेंस सिस्टम, लॉंग रेंज मिसाइल पर भी काम जारी है.

सुदर्शन चक्र पर तीनों सेना मिलकर काम कर रही है- एपी सिंह

आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ेंगे अगर किसी वजह से हमें तुरंत जरूरत हुई तो उस तकनीक  वाले देश से Transfer of Technology के जरिए निर्माण कर इस कमी को भरेंगे. पीएम मोदी के कहे गए सुदर्शन चक्र पर तीनों सेना मिलकर काम कर रही है. हमें भविष्य की लड़ाई के लिए इंटीग्रेशन की जरूरी है और इस तरफ हम आगे बढ़ रहे है.

एक रात के ऑपरेशन में पाकिस्तान में लगाने लगा जंग रोकने की गुहार- एपी सिंह

एक रात के गहन ऑपरेशन ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हमने एक विनाशकारी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया.

उद्देश्य पूरा होने के बाद ही जंग रोका गया- एपी सिंह

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय तीनों सेनाओं को देते हुए कहा,

‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ वायुसेना का अचीवमेंट नहीं था. इसे तीनों सेना ने इसे अंजाम दिया.  हमने प्लानिंग के साथ सभी स्टेज से एक साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम किया.’ उन्होंने जंग के दौरान मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- मीडिया फौज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. गलत जानकारी ना फैले इसका ध्यान रखा, कुछ को छोड़ कर… पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले साल का सबसे बड़ा हमला ऑपरेशन सिंदूर था. ऑपरेशन सिंदूर एक सबक है. यह एक ऐसा युद्ध था जो एक उद्देश्य से शुरू हुआ और जल्दी ही समाप्त हो गया.’

एयर डिफेंस सिस्टम ने किया कमाल- एयर चीफ मार्शल एपी सिंह

एयर फोर्स चीफ मार्शल एपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर इस साल का हाई लाइट है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 में से 2 टारगेट भारतीय वायुसेना को मिले थे. पहली लड़ाई क्लीयर ऑब्जेक्टिव के साथ शुरू किया. 4 दिन के इस कॉन्फ़्लिक्ट में हमारे एयर डिफेंस सिस्टम सबसे महत्वपूर्ण रहा. सेना के सभी तीनों इकाई ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. दुश्मन को किसी तरह की फ़्रीडम नहीं दी. लॉंग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम ने 300 किलोमीटर की सबसे सबसे लंबी किल का रिकॉर्ड है.

जंग रोकने की गुहार लगाने लगे पाकिस्तानी- एपी सिंह

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने बताया कि हमने पाकिस्तान को कैसे मजबूर किया कि वह खुद सामने से आकर जंग रोकने की गुहार लगा.

शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की संबोधित करेंगे. जहां, एयर चीफ विभिन्न रक्षा मुद्दों, खास कर मई 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ चली ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 से 10 मई तक चला था.

क्या होगी बात?

एयर चीफ के इस संबोधन से वायुसेना की रणनीति, तकनीकी सफलताओं और भविष्य की तैयारियों पर भी बात कर सकते हैं. इससे पहले, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 9 अगस्त 2025 को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के मैनेजमेंट अकादमी में 16वीं एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर में संबोधन दिया था.

बेंगलुरू में अनऑफिशियल संबोधन

इस दौरान एयर चीफ ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के कई एयरबेस, रडार और कमांड सेंटरों को क्षतिग्रस्त किया, लेकिन उद्देश्य पूरा होते ही ऑपरेशन समाप्त कर दिया.’ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना को मिली राजनीतिक स्वतंत्रता को सफलता का श्रेय दिया था. लेक्चर में एयर चीफ ने भारत की एयर पावर पर जोर दिया और कहा कि यह ऑपरेशन बालाकोट की ‘भूत’ को दूर करने जैसा था. कार्यक्रम में HAL के चेयरमैन ने भी भारतीय वायुसेना के साथ पार्टनरशिप पर प्रकाश डाला था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source