Israel Pressurize India For Hamas Ban: इजरायल ने हमास को लेकर भारत से एक डिमांड रखी है. मागं ये है कि भारत हमास को आतंकी संगठन घोषित करे. इसके लिए इजरायल भारत पर दबाव भी बना रहा है. इसके लिए उसने हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK) में कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके पर हमास की मौजूदगी का हवाला देते हुए पर चिंता व्यक्त की है.
POK में हमास के नेता
'TOI'की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार है जब हमास के नेता POK पहुंचे थे और उन्हें संयुक्त राष्ट्र (UN) की ओर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों के साथ देखा गया था. इस विषय पर इजरायल ने भारत से चर्चा की है.
हमास को लेकर भारत का रुख
बता दें कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर हमेशा इजरायल को समर्थन देता आया है. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले को लेकर भी भारत ने कड़ी निंदा व्यक्त की थी, हालांकि भारत की ओर से अबतक हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में आधिकारिक रूप से बैन नहीं लगाया गया है. यूरोपीय यूनियन (EU) और अमेरिका समेत कई देश हमास को पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- परीक्षा से बचने के लिए 2000 किमी दूर भागा, स्टूडेंट से मजदूर बनने की अजीब कहानी
इजरायल पहले भी कर चुका है मांग
साल 2023 में इजरायल ने साल 2008 के मुंबई हमलों के लिए जिम्नेदार पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर बैन लगाया था. उस समय भारत में इजरायल के राजदूत नओर गिलोन की ओर से उम्मीद जताई गई थी की भारत भी हमास को बैन करेगा. वहीं भारतीय संसद में भी भारत के हमास को बैन करने को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. बता दें कि भारत भले ही आत्मरक्षा के लिए इजरायल का आतंकवाद के खिलाफ एक्शन को समर्थन देता है, लेकिन उसने फिलिस्तीन के साथ भी अपने संबंध बनाए रखे हैं. भारत UN में फिलिस्तीन की सदस्यता को समर्थन देता है. उसका इजरायल-फिलिस्तीन में संतुलित रुख उसे एकतरफा फैसले से बचाता है, लेकिन हाल ही में POK में हमास नेताओं की गतिविधि उसके संतुलित रुख पर दोबारा विचार करने का दबाव बना सकता है.