Last Updated:May 20, 2025, 10:27 IST
Jyoti Malhotra News: पाकिस्तानी जासूसी कांड में नया मोड़ आया है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने पहले बेटी की पाकिस्तानी यात्राओं का बचाव किया था, अब कह रहे हैं कि उन्हें कुछ पता नहीं था.

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने लिया यूटर्न.ज्योति पर पाकिस्तानी जासूसी का आरोप.ज्योति की यात्राओं से पिता अनजान थे.Jyoti Malhotra News: पाकिस्तानी जासूसी कांड में नया मोड़ आया है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra spying case) के पिता ने यूटर्न लिया है. जी हां, पहले तो ज्योति के पिता ने बेटी की पाकिस्तानी यात्राओं का बचाव किया. अब वह कह रहे कि उन्हें कुछ पता ही नहीं. दरअसल, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सोमवार को कहा कि वह अपनी बेटी ज्योति मल्होत्रा की पड़ोसी देश की यात्राओं से अनजान थे. जबकि शनिवार को ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान गई तो क्या दिक्कत है?
दरअसल ,’ट्रैवल विद JO’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा 17 मई को गिरफ्तार हुई थी. हरियाणा पुलिस ने हिसार में पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए कथित रूप से जासूसी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. अभी वह पुलिस की रिमांड में है. उससे 100 सवालों की बौछार हुई है. उसे लेकर नया खुलासा यह भी हुआ है कि वह अटैक से पहले पहलगाम गई थी. वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है.
पिता का यूटर्न
जासूसी कांड में अपनी बेटी के सवाल पर यूटर्न मारते हुए ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा, ‘वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है. उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया.’ यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले हरीश मल्होत्रा ने खुद कहा था कि उनकी बेटी ज्योति मल्होत्रा वीडियो शूट करने के लिए पाकिस्तान गई थी.
अब क्या कहा
समाचार एजेंसी से बातचीत में ज्योति के पिता हरीश ने कहा, ‘उसका कोई दोस्त हमारे घर नहीं आया. कल पुलिस उसे यहां लाई थी. 15 मिनट के लिए रुकी. वह अपने कपड़े लेकर चली गई, उसने मुझसे कुछ नहीं कहा. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. वह घर पर वीडियो बनाती थी. मैंने कभी नहीं कहा कि उसने पाकिस्तान का दौरा किया, वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है. मेरी कोई मांग नहीं है, जो होना है वह होगा.’
ज्योति के पिता ने क्या कहा था
खास बात है कि ज्योति के पिता हरीश ने शनिवार को अपनी बेटी का बचाव किया था. उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि उसे पाकिस्तान में रहने वाले अपने दोस्तों से संपर्क करने की अनुमति क्यों नहीं दी जानी चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई ने हर्ष मल्होत्रा के हवाले से कहा, ‘वह यूट्यूब वीडियो बनाती थी. वह पाकिस्तान और अन्य जगहों पर जाती थी. अगर उसके वहां कुछ दोस्त हैं, तो क्या वह उन्हें फोन नहीं कर सकती? मेरी कोई मांग नहीं है, लेकिन हमें हमारे फोन वापस दे दो. हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’
क्या हुए नए खुलासे
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान की यात्रा से पहले सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली थीं. इस बीच जांच में पाया गया है कि ज्योति कथित तौर पर दानिश नाम के एक पाकिस्तानी से हनी ट्रैप का शिकार हुई थी. वह पाकिस्तानी उच्चायोग का कर्मचारी है. उसके बारे में कहा जाता है कि उसका संबंध पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आए हैं. अब पता चला है कि उसने इस साल अप्रैल में हुए आतंकी हमले से ठीक तीन महीने पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम का दौरा किया था.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Hisar,Hisar,Haryana