Last Updated:March 19, 2025, 11:19 IST
Harbajan Singh on Bulldozer Action: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुलडोजर एक्शन प...और पढ़ें

हरभजन सिंह ने पंजाब में नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठा दिए हैं.
हाइलाइट्स
हरभजन सिंह ने AAP के बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए.नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.घर तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं हरभजन सिंह.पंजाब में भगवंत मान सरकार की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया है. हरभजन सिंह ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जो लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं, उन्हें पकड़कर सजा दी जानी चाहिए. जो नशा बेच रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें यह सीखना चाहिए कि नशा लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हालांकि, वह किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं.
हरभजन सिंह ने साफ तौर से कहा कि अगर किसी व्यक्ति का घर पहले से बना हुआ है और वह किसी छत के नीचे रह रहा है, तो सबसे पहले यह देखा जाना चाहिए कि वह घर किस तरीके से बना है. अगर घर अवैध तरीके से बना है, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन घरों को नष्ट करना सही तरीका नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, तो सरकार को अपनी जमीन जरूर वापस लेनी चाहिए. हालांकि, यदि किसी ने घर बना लिया है, तो सरकार को उसे कहीं और स्थानांतरित करने का उचित इंतजाम करना चाहिए.
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि नशा एक बहुत ही खतरनाक चीज है, जो न केवल किसी व्यक्ति की जिंदगी को बर्बाद कर देता है बल्कि पूरे परिवार को भी तबाह कर देता है. उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर नशे के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करना चाहिए.
हरभजन सिंह ने विशेष रूप से राजनीति और खेल जगत से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में शामिल हों और समाज को नशे से मुक्त करने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ एकजुट होकर काम करना हर पंजाबी की जिम्मेदारी है और इस दिशा में सरकार के प्रयासों का समर्थन किया जाना चाहिए.
Location :
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
First Published :
March 19, 2025, 11:19 IST
हरभजन सिंह के मन में क्या चल रहा? AAP सरकार के बुलडोजर एक्शन पर उठा दिए सवाल