हरियाणा के 2 युवकों की राजस्थान में कई टुकड़ों में मिली लाश, गांव में हड़कंप

1 day ago

Last Updated:April 15, 2025, 06:16 IST

Haryana Nuh News: नूंह के दो लड़कों की जयपुर रेलवे प्लेटफार्म पर लाशें मिलीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस घटना से मेवात में मातम पसरा है.

हरियाणा के 2 युवकों की राजस्थान में कई टुकड़ों में मिली लाश, गांव में हड़कंप

रविवार को जयपुर के रेलवे प्लेटफार्म के पास दोनों लड़कों की कई टुकड़ों में लाश मिली.

हाइलाइट्स

नूंह के दो युवकों की जयपुर में लाशें मिलीं.परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, निष्पक्ष जांच की मांग.मृतकों के बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की मांग.

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले दो लड़कों की जयपुर में रेलवे प्लेटफार्म पर कई टुकड़ों में लाशें मिली हैं. अब मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे मेवात इलाके में गम का माहौल है. सोमवार को दोनों के शव गांव लाए गए और फिर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के मुताबिक, नूंह जिले के नहेदा गांव का इकराम पुत्र अब्बास और उनका दोस्त मौसम निवासी मुल्थान पिछले कई वर्षों से जयपुर में फल बेचने का काम करते थे. कुछ दिन पहले वे घर से जयपुर के लिए गए थे और बृहस्पतिवार को जयपुर से लापता हो गए. उसी दिन से पुलिस और मृतकों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे और रविवार को जयपुर के रेलवे प्लेटफार्म के पास दोनों लड़कों की कई टुकड़ों में लाश मिली.

परिजनों ने कहा कि दोनों लड़कों की हत्या की गई है. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उनकी लाश को रेलवे प्लेटफार्म की पटरी पर डाल दिया गया, जिससे उनकी लाश के कई टुकड़े हो गए. परिजनों ने हरियाणा और राजस्थान सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

एक युवक के हैं चार बच्चे

गौरतलब है कि नहेदा निवासी इकराम का एक बेटा है और मुल्थान निवासी मौसम के चार बच्चे हैं. जिनके सर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया. परिजनों ने बच्चों के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की भी मांग की है. इस दुखद घटना से पूरे मेवात इलाके में मातम पसरा है. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह सोचने पर मजबूर हो गया, क्योंकि दोनों लाशों के जिस तरह से टुकड़े हुए थे, वह हर किसी के लिए सहन करना मुश्किल है. फिलहाल लाशें नूंह जिले में पहुंच चुकी हैं और उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया है.

10 तारीख से लापता थे दोनों

परिजन राशिद ने बताया कि अब तक पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि दोनों लोगों के साथ क्या हुआ. जयपुर में उनका अपना मकान है और मां ने जानकारी दी थी. वह मंडी पहुंचे तो पता चला कि दोनों अलग अलग अस्पताल में थे. युवक के ससुर सब्बीर अहमद ने बताया कि नौ दिन पहले ही उनका दामाद वहां गया था और उसका एक बेटा है. 10 तारीख से लापता था. जांच पड़ताल की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चला है. उनके दामाद का मर्डर किया गया है. पुलिस ट्रेन से कटने की बात कर रही है. दोनों राज्य इसमें कार्रवाई करे और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए.

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

April 15, 2025, 06:16 IST

homeharyana

हरियाणा के 2 युवकों की राजस्थान में कई टुकड़ों में मिली लाश, गांव में हड़कंप

Read Full Article at Source