Last Updated:July 30, 2025, 07:24 IST
हरियाणा में 30-31 जुलाई को एचटेट परीक्षा होगी. 4 लाख 5 हजार परीक्षार्थी 1352 केंद्रों पर भाग लेंगे. AI तकनीक से सुरक्षा होगी. महिला परीक्षार्थियों को केवल मंगल सूत्र, सिंदूर व बिंदी की अनुमति.

हाइलाइट्स
एचटेट परीक्षा 30-31 जुलाई को होगी4.05 लाख परीक्षार्थी 1352 केंद्रों पर भाग लेंगेमहिला परीक्षार्थियों को केवल मंगल सूत्र, सिंदूर व बिंदी की अनुमतिभिवानी. हरियाणा में दो दिन एचटेट यानी भावी अध्यापकों की परीक्षा होगी. इसको लेकर शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और ये परीक्षा 22 जिला हेडक्वाटरों और 2 सब डिविजनों पर होगी.
दरअसल, सीईटी के बाद अब हरियाणा में 2 दिन हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी की भावी अध्यापकों की एचटेट परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को होगा. ये परीक्षा हर जिला स्तर पर व बहादुरगढ तथा महेन्द्रगढ सब डिविज़न पर होगी. शिक्षा बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि एचटेट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं.
शिक्षा बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि दोनों दिन प्रदेश भर में 1352 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख 5 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई दोपहर 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक लेवल-1 की परीक्षा होगी. इसमें एक लाख 20 हजार 245 परीक्षार्थियों के लिए 399 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
वहीं लेवल-2 की परीक्षा 31 जुलाई सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी. जिसको लेकर प्रदेश भर में 673 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख एक हजार 518 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं 31 जुलाई को ही शाम 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक लेवल-1 की परीक्षा में 280 केन्द्रों पर 82 हजार 917 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
शिक्षा बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि एचटेट-2024 परीक्षा को लेकर हर तरह की सुरक्षा व जांच पहले की तरह होगी. पर इस बार AI तकनीक का भी प्रयोग होगा. उन्होंने बताया कि हर परीक्षा केन्द्र पर AI कैमरे लगाए गए हैं. जिनका शिक्षा बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है. ये AI कैमरे हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नज़र रखेंगे और कुछ भी संदिग्ध हुआ तो खुद अलर्ट करेंगे. जिससे तुरंत कार्रवाई होगी.
परीक्षा केन्द्र पर 2 घंटे 10 मिनट पहले प्रवेश
सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 2 घंटे 10 मिनट पहले होगा. किसी भी महिला परीक्षार्थी को प्रवेश के दौरान केवल मंगल सूत्र, सिंदूर व बिंदी लगाने की अनुमति होगी. वहीं सिख व ईसाई धर्म के परीक्षार्थियों को धार्मिक चिन्ह पहनने की अनुमति होगी. इसके अलावा चैन, अंगूठी, कंगन, कोई धागा, बैल्ट, पर्स, घड़ी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पहनने या रखने की अनुमति नहीं होगी. अध्यापक बनने का सपना देख रहे चार लाख से ज़्यादा परीक्षार्थियों की दो दिन परीक्षा होगी. ये परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना, खुद शिक्षा बोर्ड की भी किसी परीक्षा से कम नहीं. ऐसे में देखना होगा कि कितने परीक्षार्थी व खुद शिक्षक बोर्ड इस परीक्षा में कितने फीसदी पास होता है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें