Last Updated:September 22, 2025, 08:58 IST
R_HR_DC App for Deen Dayal Lado Laxmi Yojana_Kurukshetra

कुरुक्षेत्र. हरियाणा में नायब सैनी सरकार महिलाओं को पहले चरण में 25 सिंतबर से 2100-2100 रुपये देने जा रही है. इस योजना को लेकर सरकार ने ऐलान कर दिया है और अब तैयारियां जारी हैं. कुरुक्षेत्र के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर अहम जानकारी दी है.
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की जा रही है और इस दिन मुख्यमंत्री आवेदन करवाने के लिए एक एप लॉन्च करेंगेय उन्होंने एक लाख से कम इनकम वाले परिवार की महिलाओं को योजना के लिए जरूरी कागजात को पूरे करने की अपील की.
क्या है नियम और शर्तें
लाडो लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 2100 प्रति माह लाभ दिया जाएगा और यह लाभ बैंकों के माध्यम से डीबीटी के तहत किया जाएगा. डीसी ने बताया कि इस योजना के परियोजन के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के नाम पर एक चालू बैंक खाता होना चाहिए. इस योजना के तहत पात्र महिला 23 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और ऐसे परिवार से सम्बन्धित हो, जिसकी सत्यापित वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक ना हो. जो महिला किसी अन्य राज्य से हरियाणा में विवाहित है, जिसका पति हरियाणा का निवासी है और आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों या उससे अधिक समय से राज्य में रह रहा है, उस महिला को भी योजना का लाभ मिलेगा.
किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अनुसूचित जातियां, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय सेवा विभाग से किसी अन्य प्रकार की सहायता प्राप्त कर रही है, जैसा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और निराश्रित महिला को वित्तीय सहायता दिव्यांग वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा, कश्मीरी प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता, हरियाणा बौना भत्ता, एसिड अटैक वित्तीय सहायता, अविवाहित वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त करने उपरान्त दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकती. इसके अलावा यदि कोई महिला किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान अथवा कॉन्ट्रैक्चुअल के तहत वित्तीय सहायता या जॉब कर रही है तो वह भी इस योजना की पात्र नहीं है.
बीमारी से ग्रसित महिला को भी मिलेगा लाभ
डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत तीसरे और चौथे चरण में कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता दुर्लभ रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति या सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किसी अन्य ऐसी योजना के तहत दिए जा रहे लाभ के अतिरिक्त भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लिया जा सकता है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को 2100-2100 रुपये देने का ऐलान किया था.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
First Published :
September 22, 2025, 08:58 IST