हरियाणा में डबल मर्डरः पति ने पत्नी का कत्ल किया, 8 माह के बेटे को पटका

1 day ago

Last Updated:April 17, 2025, 10:20 IST

Haryana Kaithal Double Murder: हरियाणा के कैथल जिले में पिता अजय ने अपनी पत्नी सुदेश और 8 महीने के बेटे की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हरियाणा में डबल मर्डरः पति ने पत्नी का कत्ल किया, 8 माह के बेटे को पटका

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने एसएचओ ने मौके पर जाकर जांच की है.

हाइलाइट्स

हरियाणा के कैथल में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या की.आरोपी अजय फरार, पुलिस कर रही है तलाश.हत्या का कारण परिवार में आपसी कलह बताया जा रहा है.

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में डबल मर्डर हुआ है. एक पिता ने अपने बेटे और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. गांव बरौट में यह हत्याकांड सामने आया है और आरोपी युवक अजय ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी सुदेश के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने 8 महीने के बेटे को पटका और गला दबा दिया. बच्चे की हालत नाजुक थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण परिवार में आपसी कलह बताया जा रहा है. जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है क गांव बरौट की महिला को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. बच्चे को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों को मौके पर बुलाया था

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने एसएचओ ने मौके पर जाकर जांच की है. डीएसपी ने बताया कि परिजन पुंडरी से संबंध रखते हैं. डीएसपी ने बताया कि वह मौके पर गए थे लेकिन मौके पर कोई नहीं था और महिला के परिवार वालों को बुलाया है. ऐसे में अब तक कुछ पता नहीं चला है कि घटना क्यों हुई है.महिला के ताऊ ने बताया कि महिला का सुदेश नाम है और पति का नाम अजय है. बच्चे को पटक कर मारा है. उन्होंने बताया कि पहले झगड़े की बात तो पता नहीं चली है. अजय के कुल तीन भाई हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को उन्होंने ही सूचना दी थी.

Location :

Kaithal,Haryana

First Published :

April 17, 2025, 10:20 IST

homeharyana

हरियाणा में डबल मर्डरः पति ने पत्नी का कत्ल किया, 8 माह के बेटे को पटका

Read Full Article at Source