हरियाणा में बेखौफ अपराधीःघर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोलियां, CCTV आया सामने

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 11:25 IST

यमुनानगर की दुर्गा गार्डन कॉलोनी में बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में दहशत का माहौल है.

हरियाणा में बेखौफ अपराधीःघर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोलियां, CCTV आया सामने

यमुनानगर में मां और बेटों पर फायरिंग.

हाइलाइट्स

यमुनानगर में घर में घुसकर मां-बेटे पर फायरिंग.दूसरा बेटा बाल-बाल बचा, पुलिस जांच में जुटी.इलाके में दहशत का माहौल, सीसीटीवी फुटेज कब्जे में.

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर की दुर्गा गार्डन कॉलोनी में देर शाम हथियारों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे बेटे पर भी गोली चलाई गई, लेकिन फायर मिस होने के कारण वह बाल-बाल बच गया. भागते हुए बदमाशों ने घर के बाहर भी गोलियां चलाईं. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मां और बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, यमुनानगर में एक बार फिर से ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई दी. 28 दिसंबर की सुबह खेड़ी लक्खा सिंह में भी ताबड़तोड़ गोलियां चली थीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन देर शाम दुर्गा गार्डन कॉलोनी के एक घर में चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. चारों बदमाश हथियारों से लैस थे और घर में घुसते ही उन्होंने बाबू नामक युवक पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. एक गोली बाबू के सिर में लगी और दूसरी गोली उसकी मां की बाजू में लगी.

बाबू का बड़ा भाई भी उस समय घर पर था, लेकिन फायर मिस होने के कारण वह बच गया. भागते हुए बदमाशों ने गली में भी फायरिंग की. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां-बेटे को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है.

घायल बाबू का भाई बताता है कि बाबू 2 साल पहले एक कत्ल के केस में जेल से बाहर आया था. परिवार का आरोप है कि इस घटना का बाबू से कोई लेना-देना नहीं है. यह हमला एक राजनेता के भाई के इशारे पर हुआ है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घायल बाबू अभी बयान देने के काबिल नहीं है और उनके बयान के बाद ही पूरी कार्रवाई की जाएगी.

गोलीबारी ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 28 दिसंबर को हुई खेड़ी लक्खा सिंह की वारदात के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है और एक बार फिर से गोलीबारी ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि यमुनानगर में कानून का डर बदमाशों के सामने नहीं रहा है और यही कारण है कि आए दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

First Published :

February 28, 2025, 11:25 IST

homeharyana

हरियाणा में बेखौफ अपराधीःघर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोलियां, CCTV आया सामने

Read Full Article at Source