Last Updated:March 29, 2025, 23:16 IST
MK Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ईद-उल-फितर 2025 से पहले मुस्लिम परिवारों को कल्याण सहायता वितरित की और कहा कि डीएमके हमेशा मुसलमानों के साथ खड़ी रहेगी.

स्टालिन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिम परिवारों को कल्याण सहायता वितरित की. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
तमिलनाडु CM स्टालिन ने मुस्लिम परिवारों को कल्याण सहायता वितरित की.स्टालिन ने कहा, DMK हमेशा मुसलमानों के साथ खड़ी रहेगी.रमजान पर 2,500 लोगों को उपहार दिए गए.MK Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बार फिर अपने मुस्लिम समर्थकों के साथ जुड़ने का तरीका ढूंढ लिया है. ईद-उल-फितर 2025 से पहले स्टालिन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिम परिवारों को कल्याण सहायता वितरित की. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं यहां उपस्थित सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं यहां आगामी चुनाव के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं; मैं यहां आपके परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं और इस त्योहार को आपके साथ मनाने आया हूं. हम हमेशा आपकी (मुसलमानों की) रक्षा के लिए खड़े रहेंगे.”
स्टालिन ने आगे कहा, “हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं ताकि यह दिखा सकें कि मुसलमानों और डीएमके को कोई अलग नहीं कर सकता… यहां तक कि पिछले अगस्त से ही हम लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं. दो दिन पहले भी, हमने तमिलनाडु विधानसभा में एक अलग प्रस्ताव लाया, जिसमें उस संशोधन को वापस लेने की मांग की गई थी, जो मुसलमानों को धोखा दे सकता है.”
हम मुसलमानों के साथ खड़े होते हैं
उन्होंने आगे कहा, “दुनिया भर के कई मुसलमान इस प्रस्ताव के लिए हमें बधाई दे रहे हैं. यहां तक कि विपक्ष के नेता एडाप्पाडी पलानीस्वामी ने भी इस प्रस्ताव में भाग नहीं लिया. आप जानते हैं क्यों… डीएमके की ही एकमात्र सरकार है जो मुसलमानों के लिए खड़ी हो सकती है, चाहे हम सत्ता में हों या न हों. हम मुसलमानों को उनकी जरूरत की चीजें, जैसे शिक्षा और आरक्षण, प्रदान करेंगे.”
तमिलनाडु CM स्टालिन ने आगे कहा, “हम हर साल रमजान के मौके पर मुसलमानों को बधाई देने और उपहार देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. मैं इस साल इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर देने के लिए सेकर बाबू और प्रशासकों और मुसलमानों का आभारी और सम्मानित हूं. मैं आपसे मिलकर खुश हूं, जब विधानसभा सत्र चल रहा है और हमने ‘सबके लिए सबकुछ’ कहने वाली वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जो अगले पांच वर्षों में तमिलनाडु की विकास की मजबूत और भव्य नींव स्थापित करेगी. यह रमजान कार्यक्रम ‘प्यार से दुनिया को रोशन करें’ पिछले 10 वर्षों से हो रहा है. यह प्यार और भाईचारे का त्योहार है. 2,500 लोगों को रमजान के उपहार दिए गए हैं.
First Published :
March 29, 2025, 23:13 IST