Last Updated:December 02, 2025, 12:23 IST
Road Side Parking: हिमाचल प्रदेश पहाड़ी इलाका है और यहां पर गाड़ियों की पार्किंग का बड़ा मुद्दा है.शहरों में पार्किंग की परेशानी से लोगों को रोजाना जूझना पड़ता है और अब छोटी काशी मंडी में रोड साइड पार्किंग को लेकर प्लान बनाया जा रहा है.
R_HP_PANNC0335_MANDI_03_02DEC_901_ROAD_SIDE_PAID_PARKING_CONCEPT_AVB_VIRENDER_SCRIPTमड़ी. यदि आपको मंडी शहर में सड़क किनारे खुली जगह देखकर अपनी गाड़ी खड़ी करने की आदत है तो आने वाले समय में आपको इसके बदले पैसे देने पड़ेंगे. क्योंकि छोटी काशी मंडी में जल्द ही रोड़ साइड पेड पार्किंग का कंसेप्ट शुरू होने जा रहा है.
मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने इस प्रपोजल को तैयार करके इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. यह कार्य नगर निगम के माध्यम से होगा. विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि शहर की कुछ सड़कें अब चौड़ी हो रही हैं जिसके चलते वहां रोड़ साइड पार्किंग की व्यवस्था बन रही है. अभी मौजूदा समय में लोगों ने अपने वाहन इन स्थानों पर खड़े कर रखे हैं. आने वाले समय में इन सभी स्थानों को विकसित किया जाएगा. यहां पर कंकरीट करके पार्किंग के बेहतरीन स्थान डेवेल्प किए जाएंगे ताकि लोग सुविधाजनक तरीके से अपनी गाड़ियों को खड़ा कर सकें और इसके बदले में उनसे शुल्क भी लिया जाएगा.
सदर विधायक अनिल शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह पार्किंग स्थल सिर्फ उन्हीं स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां पर ट्रेफिक को कोई बाधा न पहुंचे ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो. मौजूदा समय में उन्होंने ऐसे बहुत से स्थानों को चिन्हित किया है जहां पर भविष्य में जल्द ही पेड पार्किंग बनाई जाएंगी और इस कंसेप्ट को शुरू किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मंडी शहर में इस वक्त पार्किंग की बहुत विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है.
मंडी शहर में पार्किंग की परेशानी
हालांकि यहां पार्किंग स्थलों का निर्माण भी किया जा रहा है लेकिन आए दिन बढ़ रही वाहनों की संख्या से यह पार्किंग स्थल कम पड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब पार्किंग के लिए नए-नए प्रयास शुरू होते हुए नजर आ रहे है. गौर रहे कि मंडी शहर में पार्किंग एक बड़ी परेशानी है. यहां पर सीमित पार्किंग होने की वजह से लोगों को मार्केट के पास गाड़ी खड़ी करने में दिक्कत पेश आती है.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
December 02, 2025, 12:23 IST

50 minutes ago
