हिमाचल में सनसनीखेज हत्याकांडः 9 साल के बच्चे की लाश जंगल में मिली

1 month ago

Last Updated:September 10, 2025, 16:15 IST

कांगड़ा के सीयू देहरा कैंपस में बिहार के मजदूर लक्ष्मी ने विवाद के चलते 9 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव जंगल में फेंका, एसपी मयंक चौधरी की टीम ने मामला सुलझाया.

हिमाचल में सनसनीखेज हत्याकांडः 9 साल के बच्चे की लाश जंगल में मिलीहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है.

ब्रजेश्वर साकी

देहरा (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांगड़ा में पुलिस जिला देहरा के सीयू देहरा कैंपस  से लापता बच्चे की लाश सात दिन बाद मिली है. बिहार से मजदूरी करने आए प्रवासी मजदूर के 9 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी के बाद इस तरह लाश मिलने से पूरे इलाके में रोष का माहौल गै. फिलहाल, हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, लेकिन मामले में नए रहस्य भी सामने आए हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस को मृतक बच्चे के परिजनों पर भी शक है.

दरअसल, 4 सितंबर को बिहार के मधुबनी से आए प्रवासी मजदूर ने देहरा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उसका 9 साल का बेटा निर्माणाधीन सीयू देहरा कैंपस से अचानक गायब हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SDRF, डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी फुटेज, मजदूर अटेंडेंस रजिस्टर व अन्य अहम सुरागों की जांच शुरू कर दी. एसपी मयंक चौधरी के नेतृत्व में 8 टीमों को लगाए जाने के साथ-साथ सख्ती से जांच की गई.

जांच के दौरान एक अहम सुराग पुलिस को बिहार के लक्ष्मी नामक मजदूर की तरफ ले गया. लक्ष्मी ने पूछताछ के दौरान सनसनीखेज कबूलनामा दिया. उसने बताया कि विवाद के चलते उसने गुस्से में बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एचआरटीसी वर्कशॉप की तरफ जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर लेकर वारदात का रिक्रिएशन भी कराया. शव को सिविल अस्पताल देहरा भेज कर पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों ने मृतक बच्चे की पहचान की है.

तलाश में आठ टीमें लगाई गई थी

डीएसपी डाडा सिबा राजकुमार के नेतृत्व में 8 टीमें लगाए गईं. इसी बीच एक इनपुट पुलिस को बिहार के लक्ष्मी नामक मजदूर की ओर ले गया. लक्ष्मी (31 वर्ष) वही व्यक्ति था, जिसके साथ मृतक बच्चे के माता-पिता काम कर रहे थे. लक्ष्मी पर शक गहराता गया क्योंकि उसके साथ नाबालिग बच्चे के माता-पिता के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. जांच के दौरान सख्ती से पूछताछ की गई, जिस पर लक्ष्मी ने सनसनीखेज कबूलनामा दे दिया. उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने गुस्से में बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जंगल की ओर फेंक दिया.

बच्चे के परिजनों पर भी शक

सूत्रों की मानें तो पुलिस को इस मामले में बच्चे के परिजनों पर भी शक हो रहा है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सिर्फ आपसी रंजिश नहीं बल्कि हत्या के पीछे कुछ और गंभीर कारण भी हो सकते हैं. माता-पिता और लक्ष्मी के बीच क्या गहरी रंजिश थी, इस पर पुलिस फिलहाल गहन छानबीन कर रही है. एसपी मयंक चौधरी ने साफ किया है कि मामले की तह तक जाकर न्याय दिलाया जाएगा.

आरोपी लक्ष्मी ने कबूल की सनसनीखेज हत्या

सीयू देहरा के निर्माणाधीन कैंपस से गायब हुए प्रवासी मजदूर के 9 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी (31 वर्ष) ने गुस्से में आकर यह खौफनाक वारदात करने की कबूलनामा दी है. उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंक दिया.

एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी बिहार का रहने वाला है और सीयू देहरा कैंपस पर मजदूरी कर रहा था. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मृतक बच्चे के माता-पिता और लक्ष्मी के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसी को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर लेकर वारदात का रिक्रिएशन कराया, जिसमें आरोपी ने पूरी घटना को बयां किया. इसके बाद शव को सिविल अस्पताल देहरा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक बच्चे के परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर दी है.

एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी बिहार का रहने वाला है.

 देहरा के एसपी मयंक चौधरी का बयान

एसपी मयंक चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,”यह बेहद शर्मनाक घटना है. पुलिस ने पूरी तत्परता से जांच कर हत्या की गुत्थी सुलझाई है, लेकिन अभी हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. आमजन से अनुरोध है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से साझा करें ताकि अन्य तथ्य सामने आ सकें.” एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि इस गुत्थी को सुलझाने में एसएचओ अजय, हेड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल पम्मू, हेड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल अतुल, राजेश व पुष्पेंद्र की अहम भूमिका रही.

मातम में बदला पूरा क्षेत्र

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमा पहुंचाया है. लोग बच्चे की निर्मम हत्या पर आक्रोशित हैं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने मृतक परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. आने वाले दिनों में पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर न्यायालय में पेश करेगी. इस घटना ने मानवता के खिलाफ चल रहे अपराधों पर एक बार फिर चिंता और गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Kangra,Kangra,Himachal Pradesh

First Published :

September 10, 2025, 16:15 IST

Read Full Article at Source