हिमाचल विधानसभा के पास BJP का प्रदर्शन शुरू, हरियाणा से लाए स्पेशल वाहन

5 days ago

Live now

Last Updated:March 27, 2025, 11:37 IST

Shimla BJP Protest LIVE News: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा शिमला के चौड़ा मैदान में बड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया है. चौड़ा मैदान के पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

हिमाचल विधानसभा के पास BJP का प्रदर्शन शुरू, हरियाणा से लाए स्पेशल वाहन

शिमला में भाजपा का बड़ा प्रदर्शन.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को शिमला के चौड़ा मैदान में बड़ा प्रदर्शन करने का जा रही है. यहां पर बीती रात से भाजपा समर्थकों और वर्करों ने कुर्सियां और झंडे लगाए. अब गुरुवार सुबह पार्टी के वर्कर और बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है. अहम बात है कि इस धरना प्रदर्शन में कंगना रनौत भी शामिल होने के लिए आ रही हैं. चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार हिमाचल में वह भाजपा के किसी बड़े आयोजन में शामिल होंगी, हालांकि, अब पता चला है कि कंगना धरने में शामिल नहीं होंगी.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी सुक्खू सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में हुए मामलों को लेकर सरकार को घेरेगी. इस दौरान कानून व्यवस्था, आर्थिक सकंट, चिट्टा माफिया और ड्रग ओवरडोज जैसे मुद्दे धरना प्रदर्शन के दौरान उठाए जाएंगे. अहम बात है कि चौड़ा मैदान के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

भाजपा के वर्करों ने पहुंचने का आह्ववान किया

बजट सत्र के दौरान बुधवा को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कल हल्ला बोलेगी. सरकार की अराजकता, बढ़ रहे माफिया राज, भ्रष्टाचार, मित्रों के ऊपर सरकारी संपदा लुटाने और प्रदेश के लोगों के हितों को नजरअंदाज करने, देश के किसानों, युवाओं महिलाओं के साथ धोखा देने के खिलाफ प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग शिमला पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के लोगों से भारी से भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया. गुरुवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य नेता धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं, जिले से भी भाजपा के वर्करों ने यहां पर पहुंचने का आह्ववान किया है.

HP Assembly Session: बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने एडीबी को लेकर पूछा सवाल

HP Assembly Session:  बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने एडीबी से जारी धनराशि को लेकर सदन में पूछा प्रश्न,सीएम ने सदन में कहा– एडीबी से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 291 मिलियन अमेरिकी डॉलर की स्वीकृत मिली है, लेकिन कोई पैसा जारी नहीं हुआ है. धर्मशाला में तपोवन के समीप देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, ये अंतराष्ट्रीय स्तर का कन्वेशन सेंटर बनाया जाएगा, इसके लिए 4 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है, एडीबी के सहयोग से बनाया जाएगा ये सेंटर

Shimla BJP Protest LIVE News; हिमाचल प्रदेश विधानसभा के समीप भाजपा का प्रदर्शन शुरू

Shimla BJP Protest LIVE News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के समीप भाजपा का प्रदर्शन शुरू हो गया है. भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदर्शन की शुरुआत की है और इस दौरान उन्होंने चौड़ा मैदान स्थित डॉ.भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अब वह समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चौड़ा मैदान मैदान पहुंच रहे हैं. उधर, मंच पर भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष पहुंच गए हैं. उधर, बड़ी संख्या में पुलिस बल, अग्निशमन के वाहन, पुलिस क्विक रिस्पॉन्स टीम और हरियाणा से विशेष नियंत्रण वाहन भी प्रदर्शन स्थल पर तैनात किए गए हैं.

HP Assembly Session LIVE News: बीजेपी विधायक विपिन परमार ने उठाया सवाल

Himachal Budget Session: बीजेपी विधायक विपिन परमार ने उच्च न्यायालय में महाधिवक्ता के साथ उप और सहायक महाधिवक्ता की नियुक्ति का मामला उठाया, प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा–कितनों की नियुक्ति की गई है, इन्होंने ने अब तक कितने मामलों में की पैरवी की और उनका क्या परिणाम रहा, कितना मानदेय दिया जा रहा है, सीएम से पूछा था प्रश्न, सवाल का भी आया जवाब, सीएम की ओर से कहा गया कि सूचना एकत्रित की जा रही है, विपिन परमार ने जल्द सूचना उपलब्ध करवाने की कही बात.

Shimla BJP Protest LIVE Mews: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में क्या कहा?

Himachal Assembly Session News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा–कहीं गलती होगी तो उसमें सुधार किया जाएगा,माइनिंग पॉलिसी की रिव्यू किया जाएगा, इस नीति को बदला जाएगा, विपक्ष से भी सुझाव लिए जाएंगे, राज्य सरकार का माइनिंग से 1 हजार करोड़ की आय का लक्ष्य.

Shimla BJP Protest LIVE News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का 14वां दिन

Shimla BJP Protest LIVE: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का 14वां दिन, प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू, बीजेपी विधायक डॉ जनक राज ने नियमों की उल्लंघना कर एक व्यक्ति को 165 बीघा भूमि लीज देने का मामला उठाया. सदन में पूछा प्रश्न, डॉ,जनक राज बोले– क्या 5 बीघा से ऊपर की जमीन बिना किसी ऑक्शन के दी जा सकती है. प्रश्न के जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा–ये 2015 का मामला है. इस लीज को पूर्व की बीजेपी सरकार के समय रद्द किया था. लीज पर देने का नियम 2018 तक था और 2018 के बाद कोई भी सरकारी भूमि लीज पर नहीं दी गई है, जो जानकारी दी जा रही है उसका कोई उल्लेख नहीं है. यह 2018 से पहले का मामला है.

Shimla Bjp Protest LIVE: बागवानी में भी माफिया इस सरकार में हावी: बरागटा

Shimla Bjp Protest LIVE: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि शिमला में जन आक्रोश रैली में पूरे प्रदेश से लोग पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आम लोग भी प्रदर्शन में आ रहे हैं. बेरोजगारी और चिट्टा माफिया, खनन माफिया हावी है. बागवानी में भी माफिया इस सरकार में हावी हो गया है. सरकार ने एक लाख रोजगार सरकार ने नहीं दिया. बागवानी पर मार पड़ी है.

Shimla BJP Protest LIVE: भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने कहा- महिलाओं को नहीं मिले 1500 रुपये

Shimla BJP Protest News: शिमला के चौड़ा मैदान पर प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि दो साल में महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिले. पानी के रेट 100 फीसदी बढ़ा दिए गए. उन्होंने कहा कि आम आदमी बुरी तरह से परेशान है.

Shimla BJP Protest LIVE: शिमला में भाजपा के धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी पहुंची

Shimla BJP Protest News: शिमला में भाजपा के धरने में महिलाएं भी पहुंची हैं और धरना करीब करीब शुरू हो गया है.

Shimla BJP Protest LIVE: शिमला में कई जगह पुलिस बल की तैनाती

शिमला भाजपा धरना न्यूज: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के चौड़ा मैदान में भाजपा के प्रदर्शन के तलते शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. कुछ इलाकों में अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं. इसी कड़ी में रिज मैदान के पास ही सीटीओ चौक के पास भी एहतियाती तौर पर पुलिस तैनात की गई है. थोड़ी ही देर में भाजपा का प्रदर्शन शुरू होगा.

Shimla BJP Protest LIVE: शिमला पहुंचने लगे भाजपा के समर्थक, भारी पुलिस बल तैनात

शिमला भाजपा धरना न्यूजः  राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में भाजपा बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. यहां पर बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई हैं. जयराम ठाकुर चौड़ा मैदान पहुंच गए हैं. धरने में कंगना रनौत भी शामिल होंगी. पहली बार वह भाजपा के किसी बड़े कार्यक्रम में नजर आएंगी. भाजपा सुक्खू सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में सामने आए मामलों को लेकर प्रदर्शन करेगी.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

March 27, 2025, 10:24 IST

Read Full Article at Source