America Data Breach: अमेरिका में एक बड़ी डेटा लीक की घटना सामने आई है, जिसमें हाल ही में 3.3 मिलियन (33 लाख) से ज्यादा लोगों की निजी जानकारी लीक हो गई है. इसका खुलासा खुद कर्मचारियों की जांच करने वाली कंपनी DISA Global Solutions ने किया है. उन्होंने बताया कि उनकी सिक्योरिटी सिस्टम को हैकर्स ने हैक कर लिया था.
कैसे और कौन-कौन सी जानकारियां हुई लीक?
DISA ने खुलासा किया कि 22 अप्रैल 2024 को उनके नेटवर्क में साइबर अटैक हुआ था. जांच में पता चला कि 9 फरवरी 2024 से ही हैकर उनके सिस्टम में मौजूद था और 2 महीनों तक वो बिना किसी रुकावट के डेटा चुराता रहा. हालांकि, शुरुआती जांच में DISA ने सिर्फ यह कहा था कि कुछ जानकारी ही चोरी हुई है, लेकिन बाद में मैसाचुसेट्स के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर में दर्ज रिपोर्ट में पेशी के दौरान पुष्टि हुई कि 3,60,473 लोगों की गोपनीय जानकारी लीक हुई, जिसमें सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक खाते की जानकारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की डिटेल्स, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
हालांकि, DISA ने अपने बयान में कहा कि वे यह पता लगाने में असमर्थ हैं कि कौन-कौन सा डेटा लीक हुआ है. लेकिन कंपनी ने यह बताया कि Medical Records सुरक्षित हैं और लीक नहीं हुए हैं.
साइबर सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौतियां
यह कंपनी 55,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों के लिए बैकग्राउंड चेक, ड्रग टेस्टिंग और अन्य जांच सर्विस मुहैया करती है, इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों का निजी डेटा इकट्ठा करती है. यह डेटा लीक अमेरिका में साइबर सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है और लाखों लोगों की निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है.