Last Updated:March 04, 2025, 23:42 IST
Software Engineer Couple Story: बेंगलुरु, आगरा के बाद अब हैदराबाद से झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है. छह महीन पहले ही शादी के बंधन में बंधी महिला की दुनिया एक ही झटके में उजड़ गई.

महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर दुनिया ही छोड़ दी. (सांकेतिक तस्वीर)
हैदराबाद. जिंदगी को लेकर लोगों के कई सपने होते हैं. भविष्य के लिए लोग अपने तरीके से प्लानिंग बनाते हैं, लेकिन ऊपरवाले ने क्या रच रख है इसका किसी को पता नहीं होता है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना की राजधानी दिल्ली से सामने आई है. महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उनकी ही कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से मोहब्बत हो गई. दो साल की जान पहचान इतनी गाढ़ी हो गई कि उन्होंने शादी करने का फैसला तक कर लिया. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन उसके बाद हालात बिगड़ने लगे और आखिरकार दुखद अंजाम तक पहुंच गया.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पति के कथित उत्पीड़न से परेशान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने दुनिया ही छोड़ दी. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके पति ने परिवारों की सहमति से छह महीने पहले ही गोवा में लव मैरिज किया था. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही संबंधों में दुराव आना शुरू हो गया था. इस तरह हैदराबाद में मोहब्बत और गोवा में शादी के बाद हैदराबाद में ही इस संबंध का अंत भी हो गया.
सास का दामाद पर गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की मां और आरोपी की सास ने अपनी शिकायत में अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनका दामाद उनकी बेटी पर उनके नाम पर रजिस्टर्ड मकान का ऑनरशिप अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रहा था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण उनकी बेटी ने दुनिया ही छोड़ दी. पुलिस ने बताया कि महिला और उसका पति दोनों एक ही सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे और पिछले दो सालों से एक-दूसरे को जानते थे.
टीवी रिमोट को लेकर झगड़ा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार रात को टीवी रिमोट को लेकर दंपति के बीच बहस हुई थी. इसके बाद पति घर से चला गया. रायदुर्गम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अगली सुबह जब वह लौटा तो उसने अपनी पत्नी को मृत पाया, जिसने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. इस बीच, महिला के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि उसके पति द्वारा अतिरिक्त दहेज के लिए भी उसे परेशान किया जा रहा था.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
March 04, 2025, 23:42 IST