हो गया फाइनल.. टैरिफ में कटौती करेगा भारत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

1 month ago

India tariff cut: अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर बड़ा बयान आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अमेरिकी सामान पर लगने वाले टैरिफ में भारी कटौती करने को तैयार हो गया है. ट्रंप ने कहा कि अब तक भारत अमेरिका से निर्यात होने वाले उत्पादों पर भारी शुल्क लगाता था, लेकिन अब इसमें कमी की जाएगी. हालांकि भारत की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

असल में टैरिफ को लेकर भारत पर ट्रंप का निशाना
ट्रंप पहले भी भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले ऊंचे शुल्क को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि भारत कुछ उत्पादों पर 100 फीसदी से ज्यादा टैरिफ लगाता है जिससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है. ट्रंप ने कहा कि भारत हम पर भारी शुल्क लगाता है. अब वे इसे कम करने के लिए तैयार हो गए हैं, क्योंकि कोई उनके इस रवैये को उजागर कर रहा है.

रूस पर भी टैरिफ लगाने की तैयारी
इतना ही नहीं भारत के अलावा ट्रंप ने रूस को भी झटका देने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब रूस पर टैरिफ लगाएगा. यह कदम तब तक जारी रहेगा जब तक रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता नहीं हो जाता. ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को संभावित तीसरे विश्व युद्ध की संज्ञा दी और कहा कि इसे जल्द से जल्द समाप्त करने की जरूरत है.

भारतीय कृषि बाजार खोलने की मांग
इन सबके बीच अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भारत से अपने कृषि बाजार को अमेरिकी उत्पादों के लिए खोलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत को कृषि क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा देना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत हो सकें. अमेरिका ने लंबे समय से भारत से अपने बाजार में अमेरिकी मेवे, फल और पोल्ट्री उत्पादों को अधिक पहुंच देने की मांग की है.

अमेरिका का अन्य देशों पर भी टैरिफ लगाने का फैसला
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को इन देशों से नुकसान हुआ है और अब इसे रोका जाएगा. ट्रंप ने कहा कि हमारे देश को आर्थिक और व्यापारिक मोर्चे पर लूटा गया है. अब यह बंद होगा. कनाडा पर लकड़ी के टैरिफ को लेकर भी उन्होंने जल्द फैसला लेने की बात कही.

Read Full Article at Source