Last Updated:February 26, 2025, 11:32 IST
West Bengal News in Hindi: यह मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया। उत्तरी 24 परगना के नजदीक स्थित सोदेपुर में एक युवती होटल रूम में अपने दोस्त बबलू मंडल के साथ पहुंची थी. दोनों ने रातभर खूब प्यार किया लेकिन बाद...और पढ़ें

होटल रूम में पहुंचा कपल. (AI Photo)
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय में प्रेमी-प्रेमिकाओं का होटल रूम में जाने का चलन तेजी से बढ़ा है. अगर लड़का और लड़की बालिग हैं तो उन्हें कानूनन ऐसा करने से रोका भी नहीं जा सकता. बस उन्हें होटल मालिक को वैध प्रमाणपत्र देना होगा. इसके बाद उन्हें किसी भी प्रकार की हदें पार करने की छूट है. हालांकि बंगाल के उत्तरी 24 परगना के पास स्थित सोदेपुर में जो हुआ, उसे बाद होटल के स्टाफ की बत्ती गुल हो गई. दरअसल, यहां एक युवती हाथ पकड़कर अपने साथ एक युवक को लाई थी. दोनों ने कागजी कार्यवाही पूरी की और होटल रूम में जमकर एक दूसरे पर प्यार लुटाया. रात के अंधेरे में लड़की गुपचुप होटल रूम से खिसक गई.
लड़की के कमरे से जाने के बाद लड़के ने अंदर से कमरे की कुंडी बंद कर ली. जब सुबह होटल स्टॉफ ने युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला. बाद में कमरे के गेट को तोड़ा गया तो अंदर उसका शव बरामद हुआ. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस को शक है कि युवक के साथ आई महिला एक कातिल हसीना है. उसने युवक को खाने में जहर दे दिया और वहां से कट ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला की तलाश की जा रही है.
होटल स्टाफ ने युवती को टोका तो…
मृतक युवक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई. होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि इस कपल को कमरा नंबर 304 दिया गया था. दोनों रात भर अंदर ही घुसे रहे. इसी बीच आधी रात को लड़की वहां से चली गई. होटल स्टाफ का कहना है कि उन्होंने लड़की को जाते हुए देखा था. होटल स्टाफ ने महिला से कहा कि क्या वो चैकआउट कर रहे हैं. अगर वो जा रही हैं तो उन्हें रजिस्टर में एंट्री करनी होगी. इसपर होटल स्टाफ ने कहा कि वो थोड़ी देर में आ रही है लेकिन फिर वापस नहीं लौटी.
कैसे खुला राज?
अगली सुबह भी यह शख्स होटल रूम से बाहर नहीं आया. दोपहर के 12 बजने वाले थे. लिहाजा होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. वो इस युवक से पूछना चाहते थे कि कमरे में रुकने की अवधि खत्म हो गई है. उन्हें या तो यह यम खाली करना होगा. अन्यथा आगे ठहरने के लिए पेमेंट करनी होगी. बार-बार गेट खटखटाने पर भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. अंदर उसका शव देख सभी घबरा गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. यह शक जताया जा रहा है महिला ने ही इस युवक को खाने में जहर दिया होगा.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
February 26, 2025, 11:32 IST