अब बाबा खाटू श्याम दरबार जाना होगा आसान, नई रेल लाइन से भक्त फटाफट पहुंचेंगे

2 days ago

Last Updated:August 06, 2025, 17:37 IST

Baba Khatu Shyam Mandir News: बाब खाटू श्याम मंदिर के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. रींगस से मंदिर तक 17 किमी नई रेलवे लाइन को मंजूरी मिली. 254 करोड़ की लागत से बनने वाली इस लाइन से भक्त ट्रेन से सीधे मंदिर...और पढ़ें

अब बाबा खाटू श्याम दरबार जाना होगा आसान, नई रेल लाइन से भक्त फटाफट पहुंचेंगेखाटू श्याम मंदिर के लिए रींगस से 17 किमी नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गई.

हाइलाइट्स

रींगस से बाबा खाटू श्याम मंदिर तक नई रेलवे लाइन मंजूर.254 करोड़ की लागत से बनेगा 17 किमी लंबा ट्रैक.ट्रेन से भक्तों की यात्रा होगी आसान और तेज.

नई दिल्ली: बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब मंदिर तक पहुंचने का सफर और भी आसान होने वाला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रींगस से खाटू श्याम मंदिर तक 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर 254 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

खाटू श्याम मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. अब इस नई रेलवे लाइन के बाद भक्त सीधे ट्रेन से मंदिर पहुंच सकेंगे. इससे भक्तों के समय की बचत होगी. साथ ही खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचने में जो उन्हें परेशानी परेशानी होती थी वह भी कम हो जाएगी.

पढ़ें- Khatu Shyam: विदेशी फूलों में लिपटे श्याम बाबा…बाबा श्याम के दर पर उमड़ा जनसैलाब, गूंजे जयकारे

दिल्ली-रींगस रेल सेवा की मौजूदा स्थिति
रेल मंत्री ने बताया कि रींगस स्टेशन, जो खाटू श्याम मंदिर के लिए मुख्य स्टेशन है, फिलहाल दिल्ली से 8 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है. इनमें से 3 जोड़ी ट्रेनें रोजाना चलती हैं. वहीं इस नई लाइन परियोजना के लिए 2025-26 में 43 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इससे काम समय पर पूरा हो सके.

यात्रियों की बढ़ती संख्या
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक साल 2024-25 में रींगस और दिल्ली के बीच 4.98 लाख रिजर्व यात्री सफर कर चुके हैं. वहीं 2025-26 (जून तक) में यह संख्या 1.25 लाख रही. इस दौरान ट्रेनों की औसत ओक्यूपेंसी 100% से ज्यादा रही, जिससे नई रेल लाइन की जरूरत और बढ़ गई.

अन्य रेल परियोजनाओं की स्थिति
अलवर रूट के सवाल पर रेल मंत्री ने बताया कि दिल्ली-अलवर नई रेलवे लाइन (सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका मार्ग) को ट्रैफिक अनुमान कम होने के चलते आगे नहीं बढ़ाया गया. हालांकि, दिल्ली-अलवर पहले से ही रेवाड़ी मार्ग से जुड़ा है.

कोटा-जयपुर-रींगस कनेक्टिविटी
रेलवे मंत्री ने बताया कि कोटा से जयपुर के बीच 29 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं. इसके अलावा, कोटा-रींगस के बीच 3 जोड़ी नियमित ट्रेनें और 3 जोड़ी विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

First Published :

August 06, 2025, 17:36 IST

homenation

अब बाबा खाटू श्याम दरबार जाना होगा आसान, नई रेल लाइन से भक्त फटाफट पहुंचेंगे

Read Full Article at Source