आखिर इस ट्रेन में क्‍या है खास, शुरू होते ही मारामारी, सीटें 100 फीसदी फुल...

2 days ago

Last Updated:August 18, 2025, 19:50 IST

Katra Srinagar Vande Bharat Express- कश्‍मीर घाटी में वंदेभारत ट्रेन चलनी शुरू हो गयी है. कटरा से श्रीनगर के बीच चार वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रही हैं, चारों ट्रेनों में ऑक्‍यूपेंसी रेट फुल चल रही है.

आखिर इस ट्रेन में क्‍या है खास, शुरू होते ही मारामारी, सीटें 100 फीसदी फुल...रोजाना चार वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रही हैं.

नई दिल्‍ली. यह ट्रेन न तो शताब्‍दी है और न ही राजधानी. फिर भी इसमें मारामारी चल रही है. इतना ही नहीं ये ट्रेन सबसे व्‍यस्‍त रूट पर भी नहीं चलती है. इसके बावजूद जब से यह ट्रेन शुरू हुई है, आक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी के करीब है. आखिर इस ट्रेन में ऐसा क्‍या खास है जो यात्रियों की सबसे पसंदीदा बन चुकी है? आइए जानते हैं.

जी हां, यह हम बात कर रहे हैं कटरा श्रीनगर वंदेभारत की. इस ट्रेन का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है. ट्रेन शुरू होने के साथ ही पसंदीदा ट्रेन बन गयी है. माता वैष्‍णो देवी से श्रीनगर के बीच खूब फुल चल रही है. यानी अब जो लोग वैष्‍णो देवी के दर्शन को जा रहे हैं, उनमें से काफी संख्‍या में लोग कश्‍मीर घाटी घूमने के लिए वंदेभारत से सफर कर रहे है. इससे यात्रियों को दोहरा फायदा हो रहा है. कटरा से कुछ ही समय में श्रीनगर पहुंच रहे हैं और सफर के दौरान पूरे रास्‍ते भर घाटी के खूबसूरत नजारे देखते हुए जाते हैं. इस तरह सफर कब पूरा हो जाता है, पता ही नहीं चलता है.

आंकड़ों की जुबानी

भारतीय रेलवे कटरा श्रीनगर वंदेभारत एक्‍सप्रेस के 7 जून से 11 अगस्‍त तक आंकड़े जारी किए हैं. दो ट्रेन कटरा और दो श्रीनगर से चलती हैं. आंकड़ों के अनुसार कटरा श्रीनगर ( 26401) कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन में जून में 100 फीसदी जुलाई में 102 फीसदी और अगस्‍त में 98 फीसदी आक्‍यूपेंसी है. वहीं, श्रीनगर से कटरा (26402) में जून, जुलाई और अगस्‍त में तीनों महीने में 101-101 फीसदी रही है. वहीं कटरा श्रीनगर (26403) में जून में 101, जुलाई में 100 और अगस्‍त में 97 फीसदी वापसी में इसी ट्रेन में 94, 100 और 98 फीसदी आक्‍यूपेंसी रेट रही है. इस तरह यह पहली वंदेभारत है जो शुरू होते ही फुल चल रही है.

फ्लाइट पर पड़ा असर

पहले लोग जम्मू–श्रीनगर के बीच फ्लाइट पर निर्भर रहते थे, इसमें खर्च अधिक आता था. क्‍योंकि फ्लाइट की डिमांड पर सीधा असर पड़ता है् पीक सीजन में 10,000 से 15,000 तक किराया भी होता था. अब वंदेभारत की वजह से खर्च कम हो गया है. किराया केवल 2,500 रुपये है. ट्रेन से सफर के दौरान चिना‍ब ब्रिज और अंजी ब्रिज के ऊपर से एडवेंचरस सफर का आनंद उठा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

August 18, 2025, 19:50 IST

homenation

आखिर इस ट्रेन में क्‍या है खास, शुरू होते ही मारामारी, सीटें 100 फीसदी फुल...

Read Full Article at Source