चीन के विदेश मंत्री तीन साल बाद भारत पहुंचे, जयशंकर-अज‍ित डोभाल से करेंगे बात

2 days ago

Last Updated:August 18, 2025, 18:02 IST

India-China News Live: चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में उनकी मुलाकात एनएसए अज‍ित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से होनी है.

चीन के विदेश मंत्री तीन साल बाद भारत पहुंचे, जयशंकर-अज‍ित डोभाल से करेंगे बातचीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार 18 अगस्‍त 2025 से भारत के दौरे पर होंगे.

India-China News Live: चीनी विदेश मंत्री वांग यी दो द‍िन की भारत यात्रा पर द‍िल्‍ली पहुंच गए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वांग यी मंगलवार 19 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. भारत-चीन के बीच सामान्य होते संबंधों के बीच पीएम मोदी की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात होने जा रही है. भारत और चीन के बीच LAC विवाद के बाद यूं तो बाली में हुए G20 सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हैंडेशक हुआ था, लेकिन पिछले वर्ष कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और चीन के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत शुरू हुई थी. किसी दूसरे देश के विदेश मंत्री का भारत दौरे के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिलना बहुत कम होता है. ऐसे में इसे खास संदेश माना जा रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत-चीन की बढ़ती नजदीकियों के मायने भी अहम हैं.

चीनी विदेश मंत्री वांग यी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि स्तर की सीमा वार्ता के 24वें दौर में हिस्सा लेंगे. पिछली वार्ता दिसंबर 2024 में बीजिंग में हुई थी. वांग यी सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. साल 2020 के गलवान संघर्ष के बाद चीनी विदेश मंत्री की यह दूसरी भारत यात्रा है. इससे पहले वो मार्च 2022 में भारत आए थे. पिछले साल यानि अक्टूबर से दोनों देशों के बीच संबंधों को पटरी पर लाने की प्रक्रिया के तहत कई वर्षों के अंतराल के बाद इस वर्ष पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा भी शुरू हुई. इसके अलावा भारत ने चीनी पर्यटकों को वीजा देने की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है. जल्द ही दोनों देशों के बीच सीधी हवाई यात्रा की भी शुरुआत होगी जो की कोरोना काल से बंद पड़ी है.

टैरिफ वॉर के बीच संबंध सुधारने की कोशिश

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठकों में भाग लेने इसी साल चीन गए थे. इसी महीने 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन SCO शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चीन जाएंगे. साल 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध तनावपूर्ण और कमजोर थे, लेकिन पिछले वर्ष से दोनों देशों के संबंध सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा ताजा अपडेट

India-China News LIVE: डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्‍त 2025 की शाम को भारत पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार, वांग यी सोमवार को शाम 4:15 बजे भारत की धरती पर कदम रखेंगे. इसके बाद शाम को तकरीबन 6 बजे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. उनका आज राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिलने का भी कार्यक्रम है. वांग यी मंगलवार को पीएम मोदी से अहम मुलाकात करेंगे.

Wang Yi India Vist Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले वांग यी विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे, जिसमें दोनों पक्ष सीमा की स्थिति, व्यापार और विमान की उड़ान सेवाओं की बहाली सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. चीनी विदेश मंत्री की इस यात्रा को मोटे तौर पर दोनों पड़ोसियों द्वारा अपने संबंधों को फिर से बनाने के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है, जो 2020 में गलवान घाटी में हुई घातक झड़पों के बाद गंभीर तनाव में आ गए थे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 18, 2025, 07:25 IST

homenation

चीन के विदेश मंत्री तीन साल बाद भारत पहुंचे, जयशंकर-अज‍ित डोभाल से करेंगे बात

Read Full Article at Source