डोनाल्ड ट्रंप से अलास्का में क्या बातचीत हुई? पुतिन ने PM मोदी को बताया

2 days ago

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां अब जोर पकड़ चुकी है. बीजेपी नीत एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन जुटाने में लग गए हैं. उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी से बात, जिन्होंने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन का भरोसा दिया है.

इससे पहले संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर भी चर्चा की गई.

उधर लोकसभा में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों पर खास चर्चा हुई. इससे पहले सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने पर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने एक बार फिर से जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. विपक्ष के ये सांसद बिहार में SIR मुहिम और वोट चोरी के मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे थे. विपक्ष का कहना था कि सदन के अन्य सभी विषयों को स्थगित करके सबसे पहले ये चर्चा कराई जाए. विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी.

August 18, 2025 17:36 IST

ट्रंप से अलास्का में क्या हुई बात? पुतिन ने PM मोदी को बताया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत के बारे में बताया. अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात रूस और यूक्रेन जंग को लेकर हुई थी. हालांकि, यह मुलाकात बेनतीजा नकली… फिर भी दोनों नेताओं ने अपने बयान में इस मुलाकात को बेहद पॉजिटिव बताया था.

August 18, 2025 16:40 IST

CEC ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्ष महाभियोग की तैयारी में

कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ संभावित महाभियोग कार्यवाही पर सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा. दरअसल, 17 अगस्त को सीईसी ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी के विपक्ष के आरोपों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें आयोग ने सारे सवालों के जवाब दिए थे. हालांकि, विपक्ष को यह पसंद नहीं आया. कांग्रेस सहित सभी विपक्ष दलों ने चुनाव आयोग पर हमला बोला था.

August 18, 2025 14:55 IST

Sansad Live: अंतरिक्ष की यात्रा को गति और शक्ति मिली... लोकसभा में शुभांशु शुक्ला की गूंज

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों पर लोकसभा में आज विशेष चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरिक्ष विभाग और स्पेस प्रौद्योगिकी की जो भूमिका रही है, जो तकनीक अपनाई गई थी, वह भी पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हुई है। मुझे यकीन है कि एक समय आएगा जब प्रश्न किया जाएगा कि हमारा अंतरिक्ष विभाग 60-70 वर्षों तक अलग-थलग पड़ा हुआ धीमी गति से काम क्यों करता रहा? जब उस प्रश्न का उत्तर मिलेगा, तब समझ आएगा कि 26 मई 2014 को, जिस दिन मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, एक नया अध्याय शुरू हुआ, और अंतरिक्ष की इस यात्रा को गति और शक्ति मिली…’

August 18, 2025 14:50 IST

NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन पहुंचे दिल्ली, रिजिजू-नायडू ने किया स्वागत

महाराष्ट्र के राज्यपाल और भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव, किंजरापु राम मोहन नायडू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

August 18, 2025 13:18 IST

Parliament Monsoon Session Live : पूरा देश देख रहा... SIR पर संसद में विपक्ष के हंगामे पर संबित पात्रा

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘SIR के मुद्दे को लेकर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ विपक्षी दलों का रहा है ये पूरा देश देख रहा है. सभी देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही को अवरोधित किया जा रहा है. सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. काम करने नहीं दिया जा रहा है…’

August 18, 2025 12:30 IST

राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरी डिंपल यादव, चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें माफ़ी मांगने का कोई सवाल है क्योंकि अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है. अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफ़नामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफ़नामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है.’

August 18, 2025 12:10 IST

SIR पर संसद में संग्राम, चुनाव आयोग के खिलाफ अखिलेश यादव ने संभाला इंडिया ब्लॉक का मोर्चा

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.  Samajwadi Party MPs Akhilesh Yadav and Dharmendra Yadav, TMC MP Kalyan Banerjee and other parliamentarians from the INDIA bloc parties stage a protest against the Election Commission's Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in Bihar, during the Monsoon session of Parliament, in New Delhi, Monday, Aug. 18, 2025. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI08_18_2025_000051B)

August 18, 2025 11:12 IST

संसद में कल ओबीसी समिति का चुनाव, बीजेपी ने जारी किया 3 लाइन का व्हिप

बीजेपी ने ओबीसी कमेटी के चुनाव के लिए तीन लाइन का विप जारी किया है. संसद की ओबीसी समिति का चुनाव 19 तारीख को है और सभी राज्यसभा सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश पार्टी ने दिया है.

August 18, 2025 10:49 IST

चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष लामबंद, CEC ज्ञानेश कुमार पर महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी

संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. हालांकि किसी भी महाभियोग प्रस्ताव के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है.

August 18, 2025 10:33 IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा-शिवराज हुए शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.

August 18, 2025 10:26 IST

पिछड़ों का वोट डिलीट कर चुनाव जीतती है बीजेपी- संसद में प्रिंट रसीद लेकर पहुंचे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में फिर से बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी पिछड़ों के वोट डिलीट कर चुनाव जीतती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमारी किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करता.

अखिलेश यादव संसद में रेसीप्ट प्रिंट लेकर पहुंचे और कहा, ‘बीजेपी वोटर लिस्ट से पिछड़ों के नाम कटवाती है. जब हम शिकायत करते हैं तो आयोग चुप रहता है. चुनाव जीतने का यही फॉर्मूला है.’

August 18, 2025 09:10 IST

लोकसभा में आज अंतरिक्ष की गूंज, शुभांशु शुक्ला की कामयाबी पर होगी चर्चा

लोकसभा में आज भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि पर चर्चा होगी. शुक्ला हाल ही में 18 दिन के सफल मिशन के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे हैं.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, ‘हमारे हीरो अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला सफल मिशन के बाद घर लौट आए हैं. संसद उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि और भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को सम्मानित करेगी. यह हमारे विकसित की यात्रा में एक अहम कदम है.’

August 18, 2025 08:38 IST

उपराष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट उतारने पर INDIA ब्लॉक का फैसला आज

उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के नेता आज सुबह 10:15 बजे संसद भवन में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में मिलने वाले हैं. इस बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव में कैंडिडेट उतारने या न उतारने का फैसला करना है. सूत्रों के मुताबिक, ब्लॉक के नेता चुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. अगर कैंडिडेट उतारा जाता है, तो यह विपक्ष की एकता का प्रतीक होगा. हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए, यह बैठक विपक्ष की आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.

August 18, 2025 08:21 IST

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA कैंडिडेट घोषत, राजनाथ और रिजिजू को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक जोर आजमाइश तेज हो गई है. केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस चुनाव प्रकिया की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, नामांकन और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए की मजबूत संख्या बल के चलते चुनाव परिणाम उनके पक्ष में जा सकता है, लेकिन विपक्ष की रणनीति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है.

Read Full Article at Source