Last Updated:August 06, 2025, 16:38 IST
IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में मानसून फिर सक्रिय हुआ. दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी. उत्तराखंड में रेड अलर्ट, भूस्खलन और बिजली गिरने का खतरा. यूपी में बाढ़ की आशं...और पढ़ें

हाइलाइट्स
उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारीउत्तराखंड में रेड अलर्ट, भूस्खलन और बिजली गिरने का खतरायूपी में बाढ़ की आशंका, निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाहनई दिल्ली: उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की चेतावनी दी है. दिल्ली-NCR में 5 से 7 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होगी. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी. हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के मुताबिक, देश के कई अन्य राज्यों के लिए भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगस्त का दूसरा सप्ताह भी भारी बारिश से भरा रहेगा.
उत्तराखंड में रेड अलर्ट, आकाशीय बिजली का खतरा
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटा था. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. यमुनोत्री और केदारनाथ रूट पर भी पर्यटकों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
हरियाणा और पंजाब में तेज बौछारों की आशंका
हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, अंबाला और चंडीगढ़ में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बारिश थोड़ी कम हो सकती है लेकिन फिर से जोर पकड़ेगी. पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का खतरा
यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को निचले इलाकों में सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की चेतावनी दी है.
IMD के वैज्ञानिकों की चेतावनी
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बादल फटने की घटनाएं रोकी नहीं जा सकतीं, लेकिन असर को कम किया जा सकता है. नदियों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की जरूरत है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 16:36 IST